23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swachhta survey: टॉप रैंकिंग के लिए अहम हैं ये 11 प्रश्न, क्या आप जानते हैं इनका जवाब

फीडबैक से स्वच्छ सर्वेक्षण टीम संतुष्ट हुई तो ही मिलेंगे 2250 अंक

2 min read
Google source verification
survey.jpg

chhindwara

छिंदवाड़ा. क्या शहर खूबसूरत है?... शहर में अच्छी सफाई हो रही है?... ऐसे की कुछ सवालों क ा जवाब शहरवासियों से लिया जाएगा। इन जवाबों के आधार पर ही शहर की रैंकिंग तय होगी।
दरअसल, स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की रैंकिंग में कुल 7,500 अंकों में से 30 प्रतिशत अंक जनता के फीडबैक पर आधारित हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण टीम जनता के बीच पहुंचकर 11 सवालों का जवाब मंागेगी। जनता के दिए गए जवाबों से निगम द्वारा किए गए स्वच्छता कार्यों की हकीकत भी सामने आ जाएगी। इन दौरान टीम यह भी जान जाएगी कि निकाय एवं कंसल्टेंसी एजेंसी ने जनता को स्वच्छ सर्वेक्षण संबंधी कितनी जानकारी दी है।
31 मार्च तक फीडबैक के थे चार माध्यम
शहर की सफाई से
जुड़ी जानकारी 31 मार्च तक चार माध्यमों से दी
जा सकती थी। पहला वोट फार योर सिटी 2022 एप्लीकेशन डाउनलोड करके , दूसरा एक लिंक डाउनलोड करके उसमें जवाब देकर, तीसरा स्वच्छता महुआ ऐप डाउनलोड करके और चौथा 1969 पर कॉल करें।

दिल्ली की टीम पूछ सकती है यह सवाल
1. क्या आपके घर से प्रतिदिन कचरा संग्रहण किया जाता है?
2. क्या आपके द्वारा कचरा संग्राहक को सूखा व गीला कचरा अलग-अलग करके दिया जाता है?
3. क्या आप जानते हैं कि पुराने व टूटे खिलोने, किताबें, कपड़े, जूते आदि को रिसायकल और रियूज किया जा सकता है?
4. क्या आप होम कम्पोस्टिंग के बारे में जानते है?
5.क्या आपने स्वच्छता सम्बन्धी शिकायतों के निराकरण के लिए स्वच्छता ऐप या कोई अन्य ऐप डाउनलोड किया है?
6. क्या आप अपना आस परोस हमेशा साफ स्वच्छ पाते है?
7.क्या आप जानते है कि अपना शहर छिंदवाड़ा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में भाग ले रहा है?
8.क्या आप जानते हैं कि आपके नजदीक का स्वच्छ शौचालय सर्च करने के लिए आप गूगल टॉयलेट का प्रयोग कर सकते है?
9. क्या आप जानते है कि खुले में मूत्र विसर्जन से बने हुए येल्लो स्पॉट को बदला गया है?
10. क्या कोविड-19 प्रभावित परिवारों से पृथक से कचरा संग्रहण किया जा रहा है?
11.क्या आपने ‘हर धडकऩ है स्वच्छ भारत की’ स्वच्छता गान सुना है?