ये जरूरी है स्वच्छता सर्वे अंक के लिए
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के कुल अंक 9500 हैं। इसमें 60 प्रतिशत यानी 5705 अंक सर्विस लेवल प्रोग्रेस के हैं। जबकि सर्टिफिकेशन पर 26 प्रतिशत यानी 2500 अंक और 14 प्रतिशत यानी 1295 अंक जन आंदोलन के हैं। सर्वेक्षण टीम आएगी तो एक-एक बिंदु पर जांच पड़ताल करेगी।छत के पीछे कचरा फेंकने की आदत
स्वच्छता सर्वेक्षण में बैकलेन को शामिल किया गया है। इस बार नगर निगम के स्वच्छता विभाग से जुड़े अधिकारी, कर्मचारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। इस बारे में आम जनता को कोई जानकारी स्वच्छता टीम नहीं दे रही है। सामान्यत: लोग घरों से निकलने वाले कचरा को छत से पीछे वाले हिस्सो में फेंक देते हैं। यह भी गंदगी का कारण है।नगर निगम की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हम अपने शहर की पुरानी रैंकिंग पाने प्रयासरत हैं। इस बार बेहतर अंक लाने का लक्ष्य रखा गया है।
विक्रम अहके, महापौर