तामिया एडवेंचर्स…मक्का की रोटी और टमाटर की चटनी का स्वाद
-रातेड़ प्वाइंट पर 20 से ज्यादा दुकानों पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़, आकर्षण का केन्द्र बने देशी फुड
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2024%2F12%2F205.jpeg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
छिन्दवाड़ा. जिला प्रशासन और टूरिज्म बोर्ड के सयुंक्त प्रयासों से पातालकोट के रातेड़ प्वाइंट पर हो रहे तामिया एडवेंचर फेस्ट में सोमवार को पैरामोटर, हॉट एयर बलून के साथ मक्का की रोटी और टमाटर की चटनी आकर्षण का केंद्र रही। अलग-अलग शहरों से आए पर्यटकों ने ग्रामीण व आदिवासियों के फूड स्टॉल पर चूल्हे पर बने देसी भोजन का आनंद लिया। बीते रोज आयोजन स्थल पर मक्का की रोटी, बैंगन का भरता और टमाटर की चटनी के 15 स्टॉल लगे थे, जो सोमवार 20 से ज्यादा हो गए। हर स्टॉल पर पर्यटकों का तांता लगा रहा।
तामिया एडवेंचर फेस्ट के दौरान सोमवार को सुबह से ही पर्यटक विभिन्न एक्टिविटी के जरिए रोमांच का अनुभव करते रहे। शहर सहित ग्रामीण अंचल से आए पर्यटकों ने हॉट एयर बलून, पैरामोटर सहित अन्य एक्टिविटी को भरपूर लाभ उठाया। यहाँ पर बंजी इंजेक्शन जैसी एक्टिविटी का महिलाओं ने भी आनंद उठाया। पातालकोट के रातेड़ बेस में चल रहे एडवेंचर कैम्प में पर्यटकों के नाइट स्टे की भी व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ पर्यटक ले रहे हैं। तामिया एडवेंचर फेस्ट 2024 का सम्पन्न 2 जनवरी को होगा। यहां पर हॉट एयर बेलून, पैरासेलिंग, जिप लाईन, एटीवी बाइक, रॉक क्लाईविंग, बर्मा ब्रिज, स्टार गेंजिग, रोप आपेस्टिकल, कमांडोनेट, रायफल शूटिंग/आर्चरी, बंजी इंजेक्शन, बंजी पेड, बुल राइड जैसी साहसिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं।
…..
Hindi News / Chhindwara / तामिया एडवेंचर्स…मक्का की रोटी और टमाटर की चटनी का स्वाद