9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दफ्तर की छत पर बिछ गई तिरपाल, बारिश में रिकॉर्ड बचाना चुनौती

सिविल सर्जन कार्यालय का मामला, मेंटेनेंस नहीं होने पर बन रही स्थिति

2 min read
Google source verification
chhindwara hospital

chhindwara hospital

छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल परिसर में बना सिविल सर्जन कार्यालय को हेरीटेज इमारतों में शामिल तो किया गया है लेकिन उसका मेंटनेंस नहीं किया गया। वर्तमान में दफ्तर की छत से कमरों में पानी ना टपके जिसके लिए तिरपाल का सहारा लिया गया है। पिछले कई वर्षों से बारिश से पहले मेंटनेंस के नाम पर तिरपाल बिछा दी जाती है। बारिश के दौरान कार्यालय के शासकीय दस्तावेज भीगने का डर बना रहता है। अस्पताल प्रबंधन इमारत के सौंद्रर्यीकरण की कार्ययोजना तो बनाई लेकिन वह ठंडे बस्ते में चली गई है। जिन कमरों में कार्यालय संचालित होता है तथा कर्मचारी बैठकर अपना कार्य करते है उस कमरे की सीलिंग जर्जर हो चुकी है जो कभी भी कर्मचारियों के सिर पर गिर सकती है।

  • हर बार तिरपाल पर हजारों खर्च
  • पिछले कई दशक पुराने इस सिविल सर्जन कार्यालय को आजादी के दौरान बनाया गया था। कार्यालय की छत पर मिट्टी के कवेलू है जो काफी पुराने होने से बारिश को सहन नहीं कर पा रहे है जिसके कारण प्रबंधन को प्रतिवर्ष बारिश शुरु होने के पहले तिरपाल बिछानी होती है। जिसके कारण हर वर्ष बारिश से पहले हजारों रूपए तिरपाल पर खर्च होते है।
  • पुरानी इमारत में दवा स्टोर
  • वर्तमान में जिला अस्पताल का दवा स्टोर पुरानी ओपीडी की इमारत में संचालित हो रहा है जो इमारत काफी जर्जर हो गया है। स्टोर के अंदर दवाएं सुरक्षित रखी जाती है लेकिन ज्यादा बारिश में इस पुरानी इमारत के स्टोर कक्ष में रखी दवाईयों को नुकसान हो सकता है। हालांकि प्रबंधन दवाओं की सुरक्षा को लेकर काफी आश्वस्त है।
  • पुरानी इमारत में ही रिकार्ड रूम
  • जिला अस्पताल की पुरानी ओपीडी में ही वर्तमान में जिला अस्पताल के दस्तावेजों का रिकार्ड रूम संचालित हो रहा है। जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले समस्त मरीजों के दस्तावेज इस रिकार्ड रूम में रखे जाते है वर्तमान में इस रिकार्ड रूम की स्थिति काफी दयनीय है। रिकार्ड को ढेर लगातार रखा गया है जबकि इन्हें व्यवस्थित तरीके से रखा जाना है। बारिश में रिकार्ड रूम के दस्तावेजों को नुकसान हो सकता है।
  • इनका कहना है।
  • सिविल सर्जन कार्यालय की इमारत हेरीटेज में शामिल है। इस इमारत का मेंटनेंस करने की कार्ययोजना पूर्व में बनाई गई थी। वर्तमान में बारिश से बचाव के चलते तिरपाल बिछाई गई है, आने वाले समय में सुधार कार्य कराया जाएगा।
  • डॉ एमके सोनिया, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल, छिंदवाड़ा।