24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीज को लेकर बाजार में रौनक

रविवार को हरतालिका की पूजा करेंगी महिलाएं...महिलाओं के साल के सबसे बड़े और महत्पूर्ण पर्व तीज की तैयारियां शुरु हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dinesh Sahu

Sep 02, 2016

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा. महिलाओं के साल के सबसे बड़े और महत्पूर्ण पर्व तीज की तैयारियां शुरु हो गई है। रविवार को हरतालिका माता की पूजा कर विवाहित महिलाएं और कन्याएं चौबीस घंटे का उपवास कर हर प्रहर में भगवान शंकर की आराधना करेंगी। बताया जाता है कि माता पार्वती ने इसी व्रत को कर भगवान का पाया था।

विवाहित महिलाएं जहां अपने सौभाग्य को बनाए रखनेे के लिए व्रत रखेंगीं तो कन्याएं अच्छे वर की कामना को लेकर पूजा अर्चना करेगी। तीज पर्व को लेकर बाजार में रौनक लौट आई है। महिलाएं इस दिन विशेष श्रंृगार कर पूजा करती है। इसके लिए कपड़े और श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है।

फल अभी से महंगे
त्योाहर के दो दिन पहले ही फलों के भाव चढ़ गए हैं। शुक्रवार को खीरा 30 से 40 रुपए किलो बिका। इधर केला भी 30 रुपए दर्जन मिल रहा है। शनिवार रविवार को तो दाम और बढऩे की संभावना लग रही है। भगवान शंकर की पूजा के लिए बेलपत्र, अकोना के फूल, धतूरे का फल आदि की डिमांड भी बढ़ गई है। बाजार में खुले फूल तो आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहे। पूजा के लिए बांधने वाले फुलेरे के दाम इस बार भी बढ़ेंगे। बांस की टोकनियां का बाजार भी लग गया है।

ये भी पढ़ें

image