26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुक्र है..प्रदूषण से बची ये नदियां

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में आए तथ्य,डिजाल्व ऑक्सीजन बेहतर,कचरा और बैक्टीरिया भी मापदण्ड के भीतर

2 min read
Google source verification
chhindwara

शुक्र है..प्रदूषण से बची ये नदियां

छिंदवाड़ा.प्रदेश की बेतवा,चम्बल,चामला,खान,शिप्रा और मंदाकिनी नदी के मुकाबले छिंदवाड़ा जिले की सदानीरा कन्हान और पेंच नदी के पानी में डिजाल्व ऑक्सीजन के मापदण्ड पर बेहतर है वहीं कचरा और बैक्टीरिया के साथ रासायनिक तत्वों का फैलाव भी मापदण्ड के भीतर है। इसके चलते ये दोनों नदियां पर्यावरणीय दृष्टि से सुरक्षित जोन में आ गई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।

बोर्ड द्वारा पिछले साल 2017 के अक्टूबर माह से पूरे प्रदेश की नदियों के जल की क्वालिटी के चार मापदण्ड डिजाल्व ऑक्सीजन,बॉयोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड,एफसी और टोटल सॉलिड पर निगरानी शुरू की गई है। इस आधार पर मई तक की रिपोर्ट को बोर्ड की वेबसाइट में दर्ज किया गया है। इस रिपोर्ट में छिंदवाड़ा से पेंच और कन्हान नदी के जल का टेस्ट किया गया है। इस रिपोर्ट में साफ है कि नदी के अंदर रहनेवाले जीव-जंतुओं के लिए जरूरी डिजाल्व ऑक्सीजन के पैरामीटर 4.0 एमजी/1 के स्तर के मुकाबले पेंच व कन्हान नदी में डीओ 7.0 और 7.2 है। रिपोर्ट के अनुसार जीव-जंतुओं को नदियों में बेहतर ऑक्सीजन मिल रही है। इसी तरह बॉयोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड 3.0 एमजी/1 के पैरामीटर से कम 2.8 है। इसे भी बोर्ड ने बेहतर माना है। एफसी और टोटल सॉलिड में कचरे से पनपनेवाले बैक्टीरिया और रासायनिक केमिकल का अध्ययन होता है। वह भी दोनों नदियों में अपेक्षाकृत ठीक है। इस रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड ने इन दोनों नदियों को ग्रीन जोन में शामिल करते हुए बी श्रेणी सेटिसफक्टरी(संतोषजनक) दी है। .

पेंच और कन्हान नदी के लिए टेस्ट

बोर्ड की वेबसाइट के मुताबिक पेंच नदी के पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए नमूने सिंगोड़ी के पास से उठाए गए हैं तो वहीं कन्हान नदी के पानी की टेस्टिंग बोरगांव के पास की गई है।

मापदण्ड में रेड जोन में ये नदियां

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में प्रदेश की कुछ नदियों को रेड जोन (खतरनाक ) में रखा गया है। ये नदियां इस चार मापदण्ड में खरी नहीं उतरी है। बेतवा,चम्बल,चामला,खान,शिप्रा और मंदाकिनी नदी के पानी की क्वालिटी पर सवाल उठाए गए हैं। बोर्ड के मुताबिक इन नदियों के पानी की गुणवत्ता में सुधार करने पर्यावरणीय सुरक्षात्मक कदम उठाने होंगे। .....

इनका कहना है..

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में पेंच और कन्हान नदी के जल की क्वालिटी को बेहतर बताया गया है। ये नदियां किसी भी तरह के प्रदूषण से मुक्त है।

-सुनील श्रीवास्तव,क्षेत्रीय अधिकारी,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड छिंदवाड़ा।

...