25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पखवाड़े भर से इस शहर में श्वानों के वी शेप में काटे जा रहे है कान.

मशक्कत: अब तक दो सौ से अधिक श्वानों की हो चुकी है नसबंदी

2 min read
Google source verification
nigam

पखवाड़े भर से इस शहर में श्वानों के वी शेप में काटे जा रहे है कान.

छिंदवाड़ा. पखवाड़े भर से शहर के आवारा श्वानों की नसबंदी का अभियान चल रहा है। चार पशु चिकित्सकों द्वारा हर दिन दर्जनभर से अधिक श्वानों को बेहोश कर नसबंदी की जा रही है। अब तक करीब दो सौ श्वानों की नसबंदी की जा चुकी है। साथ ही इन्हें रेबीज का इंजेक्शन लगाया जा रहा है। पशु चिकित्सकों ने बताया कि एक बार इंजेक्शन लगने के बाद साल भर तक इंजेक्शन का असर रहता है। पहचान के लिए ऑपरेशन के बाद इनके कानों को वी शेप में काट दिया जाता है। एक बार ऑपरेशन होने के बाद उनकी आक्रामकता भी कम हो जाती है। शुक्रवार को करीब 15से अधिक श्वानों को पकड़ा गया। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी ने बताया कि लालबाग, गुलाबरा, कलेक्ट्रेट के सामने, टीवी सेनेटोरियम, श्रीवास्तव कॉलोनी, बसंत कालोनी, मोहन नगर से श्वानों को पकड़ा गया है। पकडऩे के बाद उन्हें उसी मोहल्लंे में छोड़ दिया जाता है जहां से उन्हें पकड़ा जाता है। निगम अधिकारियों ने बताया कि पालतू श्वानों को भी पशुपालक रेबीज एवं नसबंदी के लिए लेकर पहुंच सकते हैं।

पट्टा बांधकर रखें पालतू श्वानों को
-आए दिन श्वानों द्वारा काटने के मामले सामने आ रहे थे। निगम द्वारा इन पर नियंत्रण के प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हें मारा नहीं जाता है बल्कि इंजेक्शन लगाने एवं नसबंदी के बाद छोड़ दिया जाता है। घर के श्वानों के मालिक भी उन्हें लहगडुआ सेंटर ला सकते हैं। घर के बाहर, पट्टा बांधकर ही श्वानों को रखें।
अभिलाष गोहेर, सभापति नगर निगम

अपेक्षित राजस्व वसूली नहीं होने के कारण राजस्व प्रभारी बदले

छिंदवाड़ा. नगर निगम के राजस्व प्रभारी की जिम्मेदारी अब राजस्व उपनिरीक्षक साजिद खान को मिल गई है। पूर्व के राजस्व प्रभारी महेश साहू से प्रभार लेकर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले द्वारा जिम्मेदारी साजिद खान को दे दी गई है। बताया गया है कि इस बदलाव का कारण अपेक्षित राजस्व वसूली नहीं हो पाना है। गत माह नेशनल लोक अदालत में करीब ढाई करोड़ बकाया संपत्तिकर में सिर्फ 4 लाख रुपए जमा होने के बाद महेश साहू से यह प्रभार ले लिया गया है।