
छिंदवाड़ा. मानसून सिर पर है, जबकि निगम के वार्ड 24 के समीप रामदोह नदी का निर्माणाधीन पुल अब तक अधूरा है। पुल को पूरा होने के लिए अब भी चार स्लैब डाले जाने शेष हैं। इस लेटलतीफी के चलते नगर निगम ने निर्माण कम्पनी को चौथी बार नोटिस जारी किया है। 30 जून अंतिम तिथि दी गई है। यदि तब तक काम पूरा न हुआ, तो निर्माण कम्पनी से पेनाल्टी वसूलकर ब्लैक लिस्टेड तक किया जा सकता है।
दरअसल, 15 जून के बाद से मानसून सक्रिय हो जाता है। ऐसे में रामदोह नदी पर पानी भरना शुरू हुआ, तो न सिर्फ पुल निर्माण में बाधा आएगी, बल्कि लोगों का आवागमन भी अवरुद्ध हो जाएगा। अभी निर्माणाधीन पुल के बगल से मिट्टी के कच्चे अस्थाई मार्ग से ही लोग आवागमन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सोनपुर से रामदोह नदी पार करके छिंदवाड़ा शहर तक की दूरी सिर्फ छह किलोमीटर है, लेकिन बारिश के दौरान यदि लोगों को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना पड़ा, तो करीब 12 किमी की दूरी तय करना पड़ेगा। इससे लोगों को न सिर्फ दोगुना किराया देना पड़ेगा, बल्कि निजी वाहन से चलने वालों का ईंधन खर्च भी बढ़ जाएगा।
चार किमी सडक़ का भी करना है निर्माण
आनंदम सिटी के सामने से लेकर सोनपुर तक चार किमी डामर सडक़ के साथ पुल बनाया जाना था, लेकिन निर्माण कंपनी पांच माह में अधूरे पुल तक ही पहुंच सकी है। निगम इंजीनियरों की मानें तो ठेकेदार को अब तक तीन बार नोटिस दिया जा चुका है। हालांकि सोमवार को पुल पर कुल चार श्रमिक देखकर साफ पता लग रहा है कि ठेकेदार पर चौथे नोटिस का भी कोई असर नहीं पड़ रहा। न तो उसने काम की गति बढ़ाई और न ही काम करने वाले लोग।
चौथी बार नोटिस दिया
30 जून तक काम पूरा करने का समय है। निर्माण कंपनी को जल्दी काम करने के लिए तीन बार भी पहले नोटिस दिया जा चुका है। चौथी बार नोटिस दिया गया। 30 जून तक काम पूरा नहीं किया गया तो, निर्माण कंपनी से पेनाल्टी वसूली की जाएगी। उसके बाद भी समय पर काम पूरा नहीं किया, तो ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जाएगी।
सचिन पाटिल, उपयंत्री निगम
Published on:
06 Jun 2023 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
