
Digital
बीके पाठे
छिंदवाड़ा. आधुनिक दौर में संदेश भेजने के या फिर परिवार, रिश्तेदारों व दोस्तों की कुशल क्षेम जानने के लिए कई सारे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म मौजूद। बदलते जमाने के साथ उम्मीद यही की जा रही है कि अब लोग पूरी तरह से सोशल मीडिया पर निर्भर हो चुके लेकिन यह सही नहीं है।
डिजिटल युग में आज भी चि_ी पत्री और पत्र-पत्रिकाओं के आदान-प्रदान का सिलसिला बखूबी जारी है। यानी डाक विभाग और डाकिए का अस्तित्व अभी कायम है। डाक विभाग के माध्यम से पूर्व की भांति विभिन्न पत्र और पत्रिकाओं को निर्धारित स्थान तक पहुंचाया जा रहा है। खासकर शादियों के सीजन में पत्रिकाएं भी खूब भेजी जा रही है। डाक विभाग के द्वारा देश के ग्रामीण इलाकों के साथ की शहर और विदेशों तक आवश्यक दस्तावेजों का भेजा जाना आज भी पूर्व की तरह ही जारी है। मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र में 3 से 4 दिन, शहरी क्षेत्र 6 से 7 दिन और विदेशों तक 10 से 15 दिन में डाक पहुंचा दी जाती है। डाक विभाग केे द्वारा सात समंदर पार भी सेवाएं दी जा रही है। इसके लिए बकायदा डॉकिया सेवाओं में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि खासकर शादियों के सीजन में डाक भेजे जाने की संख्या बढ़ जाती है। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों पर काम का दबाव भी बढ़ जाता है। कभी-कभी रात के सात बजे तक भी दफ्तर में काम करना पड़ता है। डिजिटल युग में भले ही एक क्षण में संदेश सात समंदर पार भेज देते हैं, लेकिन डाक विभाग का महत्व आज भी कायम है, क्योंकि आज भी अधिकांश सरकारी दफ्तरों में डाक से भेजे गई रजिस्ट्री से लेकर अन्य दस्तावेज मान्य होते हैं।
40 हजार पत्र-पत्रिकाओं का वितरण
वर्तमान में जिले के भीतर 40 हजार चि_ी, पत्री का वितरण डाक विभाग के द्वारा किया जा रहा है। इनमें मुख्य रूप से स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री व सामान्य चि_ी सहित अन्य पत्र व पत्रिकाएं शामिल है। इन पत्र-पत्रिकाओं को 90 पोस्टमेन 27 पोस्ट ऑफिस से लेकर निर्धारित स्थानों तक पहुंचाते हैं। यानि साफ है कि डिजिटल युग में भी डॉक विभाग का अस्तित्व अभी कायम है।
डिजिटल से कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा
डिजिटल की वजह से कुछ चीजें आंशिक रूप से प्रभावित हुई है। अब पोस्टल कार्ड नहीं लिखा जाता है। तो वहीं ऑनलाइन में अमेजन और नापतौल से एग्रीमेंट है उनके पार्सल बढ़े है। स्पीड पोस्ट की संख्या पूर्व की तुलना में बहुत अधिक बढ़ी है।
आर.के तिवारी, पोस्ट ऑफिस अधीक्षक, छिंदवाड़ा
Published on:
30 Apr 2022 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
