26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर पर वोट डलवाने पहुंचा दल, बुजुर्ग ने किया मतदान का बहिष्कार

मोहखेड़ ब्लॉक के मछेरा निवासी बुजुर्ग मतदाता ने सडक़ नहीं बनने पर वोट डालने से मना कर दिया। मतदान निष्पक्ष हो इसके लिये पीठासीन अधिकारी, पुलिस बल सहित टीम नियुक्त की गई है। राजनीतिक दलों के बीएलए की उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
voter.jpg

voting

छिंदवाड़ा/ पांढुर्ना. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार को 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांगों से मतदान कराने सात दल रवाना हुए। पहले दिन 8२ मतदाताओं से वोट डलवाने थे। इसमें भी मोहखेड़ ब्लॉक के मछेरा निवासी बुजुर्ग मतदाता ने सडक़ नहीं बनने पर वोट डालने से मना कर दिया। एक मतदाता की मौत हो गई। जिससे ८० मतदाताओं ने मतदान किया। जानकारी के अनुसार कुल २३० मतदाताओं से मतदान कराने का लक्ष्य है। जिसमें से 145 वोटर ८० वर्ष से अधिक के बुजुर्ग व 85 दिव्यांगों से घर बैठे मतदान कराया जाना है। सहायक निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में मतदान दलों को सामग्री वितरित की गई। इसके लिए सात दलों में चार कर्मचारी शामिल है। साथ में वीडियोग्राफ र भी है। नायब तहसीलदार राजेश पटवा ने बताया कि बुधवार व गुरुवार को भी मतदान कराया जाएगा। मतदाता नहीं मिला तो उसे अगले चरण की जानकारी देकर मतदान के लिए तैयार किया जाएगा। इधर परासिया क्षेत्र में मंगलवार को प्रथम चरण में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इन्होंने घर पर बैलट पत्र से वोट डाले। विधानसभा क्षेत्र में कुल 121 मतदाता बैलेट पेपर का उपयोग कर मत डालेंगे । मंगलवार को सभी 41 मतदाताओं ने वोट डाले। बुधवार और गुरूवार को भी चिन्हित मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान निष्पक्ष हो इसके लिये पीठासीन अधिकारी, पुलिस बल सहित टीम नियुक्त की गई है। राजनीतिक दलों के बीएलए की उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की जा रही है।