पांढुर्ना. सरकारी अस्पताल की एम्बूलेंस पिछले चार महीनों से सुधरने के नाम पर एक ही जगह पर खड़ी है। इसे सुधारने का दंभ भरने वाले जिम्मेदार अधिकारी कभी राशि नहीं होने तो कभी जिले से वाहन को लौटाने की बात कह कर इस मामले में देरी कर रहे है। प्रशासन के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों की मांग आश्वासन तक टिकी नजर आ रही है। इस दौरान कई मरीजों का एंबुलेंस के अभाव में जान पर बन आ रही है। आलम है की किसी दिन गंभीर घटना होगी और लोगों का आक्रोश एम्बुलेंस पर निकलेगा। सनद रहे की रोगी कल्याण समिति की बैठक में अस्पताल की एकमात्र एम्बुलेंस को सुधारने के लिए जिला स्थित शोरूम में भेजने का प्रस्ताव पारित किया गया था।