
बनने से पहले ही खुलने लगी घटिया निर्माण की पोल
छिन्दवाड़ा/ परासिया. ग्राम पंचायत कन्हरगांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन में चल रहे निर्माण के दौरान ही घटिया सामग्री के कारण सामने का चबूतरा (परधी) अचानक ढह गया। गनीमत रही कि इस दौरान चबूतरे के आसपास कोई नहीं था,नहीं तो हादसा हो सकता था। लोगों का आरोप है कि विभागीय इंजीनियर काम के दौरान निगरानी नहीं कर रहे और ठेकेदार मनमानी कर रहा है। ग्रामीणों के अनुसार इसी वजह से ऐसी स्थिति बनी है। उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण वर्ष 2013-14 में शुरू हुआ व 2018-19 में बनकर तैयार हुआ। भवन का उपयोग कोरोना काल में टीकाकरण के लिए होता रहा। वर्ष 2021-22 में हाउसिंग बोर्ड ने 5 लाख70 हजार की लागत से मरम्मत कार्य और 6 लाख25 हजार से चबूतरा, शौचालय, पानी, बाउंड्रीबाल और परधी निर्माण के लिए स्वीकृत किए , जिसका कार्य ठेकेदार के माध्यम से जारी है। स्वास्थ्य विभाग के इंजीनियर रजन कैथवास ने बताया कि निर्माण कार्य जारी है। कोई भी नुकसान होने पर उसकी क्षतिपूर्ति संबंधित ठेकेदार करेगा। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखेंगे। न्यूटन चिखली वार्ड 13 में वेकोलि की बी-टाइप कॉलोनी स्थित एक क्वाटर्स के सामने बिना अनुमति निर्माण जारी है। निर्माण कार्य करवाने वाले ने सडक़ पर रेत- गिट्टी डालकर आना जाना बाधित कर दिया। जिससे कॉलोनी वासियों को आवागमन में परेशानी हो रही। लम्बा रास्ता तय करना मजबूरी बन गया है। इसको लेकर विवाद भी हो रहे हैं।वहीं नगर पालिका न्यूटन चिखली के इंजीनियर देवेन्द्र डेहरिया का कहना है कि वार्ड 13 में नए निर्माण अथवा मरम्मत कार्य की किसी को अनुमति नहीं दी गई है। नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
Published on:
04 Jul 2022 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
