छिंदवाड़ा

राष्ट्रपति देंगे साईं बाबा के भक्तों को यह बड़ी सौगात

एक अक्टूबर को शिरडी एयरपोर्ट का उद्घाटन

2 min read

छिंदवाड़ा/नागपुर. शिरडी के साईं बाबा के भक्तों को विजयादशमी यानी दशहरा के दूसरे दिन बड़ी सौगात मिलने जा रही है। यह सौगात देंगे देश के प्रथम नागरिक यानी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। साईं बाबा के श्रद्धालु अब हवाई यात्री करन शिरडी दर्शन करने पहुंच सकेंगे।
दरअसर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिर्डी हवाई अड्डे का एक अक्टूबर को उद्घाटन कर सकते हैं। पिछले सप्ताह ही नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से शिर्डी हवाई अड्डे को व्यावसायिक परिचालन का लाइसेंस मिला है।
इस हवाई अड्डे का विकास करने वाली महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी (एमएडीसी) के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुरेश काकणी ने बताया कि एटीआर 72 विमान के साथ शिर्डी हवाई अड्डे का अंतिम ट्रायल होना है। विमानतल को व्यावसायिक परिचालन का लाइसेंस मिला है।

किया है आमंत्रित

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक अक्टूबर को नए हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है। काकणी ने बताया कि सार्वजनिक कंपनी एयर इंडिया की क्षेत्रीय इकाई एलायंस एयर एक अक्टूबर को उद्घाटन उड़ान संचालित करेगी। वहीं व्यावसायिक उड़ानों की शुरुआत दो अक्टूबर से होगी।

चार सौ हैक्टेयर में फैसा एयरपोर्ट

गौरतलब है कि चार सौ हैक्टेयर में फैसले इस एयरपोर्ट को महाराष्ट्र एयरपोर्ट डिवेलपमेंट कंपनी ने ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के रूप में तैयार किया है। एक आंकड़े के मुताबिक रोजाना लगभग 80 हजार श्रद्धालु यहां दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। अभी मुंबई से सडक़ के रास्ते शिर्डी पहुंचने में पांच घंटे और औरंगाबाद एयरपोर्ट से शिर्डी पहुंचने में तीन घंटे का वक्त लगता है। ऐसे में शिर्डी एयरपोर्ट चालू होने से श्रद्धालु आसानी से शिरडी पहुंच सकेंगे।

करोड़ों श्रद्धालु

ज्ञात हो कि देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी साईं बाबा के भक्त हैं। श्रद्धालुओं की संख्या करोड़ों में हैं और यहां रोजाना हजारों भक्त पहुंचते हैं। अब हवाई मार्ग की सुविधा शुरू होने जा रही है, ऐसे में दर्शन करने वालों की संख्या बढऩे की उम्मीद है।

Published on:
27 Sept 2017 11:52 am
Also Read
View All

अगली खबर