9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पातालकोट में गिरी राजकुमारी की अंगूठी, आदिवासियों ने दो दिन में ही ढूंढ निकाली

आदिवासियों ने पांच लाख का इनाम ठुकराया, 41 हजार मेहनताना लेकर दिखाई ईमानदारी की मिसाल

less than 1 minute read
Google source verification
Rajkumari

अंगूठी मिलने पर प्रसन्न मुद्रा में चेक गणरा’य की राजकुमारी।

छिंदवाड़ा जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पातालकोट में चेक गणराज्य की राजकुमारी इटका क्लेट के साथ एक भावुक करने वाला वाकया हुआ। पिछले दिनों तामिया हिल स्टेशन पर झरने की सुंदरता निहारते हुए राजकुमारी की सगाई की कीमती अंगूठी पानी में गिर गई। अचानक हुई इस घटना से राजकुमारी का चेहरा उदासी से भर गया। राजकुमारी क्लेट, जो अपने स्पाइन के आयुर्वेदिक उपचार के बाद पातालकोट घूमने आई थीं, झरने के किनारे अठखेलियां कर रही थीं। तभी उनकी अंगुली से अंगूठी फिसलकर झरने के नीचे गिर गई। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन अंगूठी नहीं मिली।

बालू को छान-छानकर दो दिन में ढूंढा

आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रकाश इंडियन टाटा ने पातालकोट के आदिवासियों से मदद मांगी। आदिवासियों ने मेहनताना तय कर अंगूठी खोजने की हामी भरी। इसके बाद मनोज विश्वकर्मा और उनके साथियों ने झरने के नीचे की बालू को छान-छानकर दो दिन की कठिन मेहनत के बाद आखिरकार राजकुमारी की बहुमूल्य अंगूठी ढूंढ निकाली।

पांच लाख रुपए का इनाम देना चाहा

अंगूठी मिलने की खुशी में राजकुमारी आदिवासियों को पांच लाख रुपए इनाम में देना चाहती थीं, लेकिन आदिवासियों ने केवल अपनी मेहनत की मजदूरी के रूप में 41 हजार रुपए लेकर अपनी ईमानदारी और मेहमाननवाजी का उदाहरण पेश किया। डॉ. प्रकाश इंडियन टाटा ने बताया कि राजकुमारी को हड्डियों की समस्या थी, जिसका इलाज छिंदवाड़ा में जड़ी-बूटियों के जरिए किया गया था। इलाज के बाद उन्होंने पातालकोट घूमने की इच्छा जताई थी, जहां यह घटना हुई।