24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इसके लिए प्राचार्यों पर गिरेगी गाज, मिलेगी यह सजा

30 फीसदी से कम रिजल्ट वाले स्कूलों के नपेंगे प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी का फरमान

2 min read
Google source verification
The principals will be punish, for this work

The principals will be punish, for this work

छिंदवाड़ा. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस वर्ष कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम में जिले ने बढ़ोतरी की है। इसके बावजूद कई स्कूल ऐसे है जहां से संतोषजनक परिणाम नहीं मिले। जिला शिक्षा अधिकारी आरएस बघेल ने बताया कि ३० प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम लाने वाले स्कूलों के प्राचार्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

30 फीसदी से कम रिजल्ट वाले स्कूलों के नपेंगे प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी का फरमान

फिलहाल इस सम्बंध में विभाग द्वारा सूची तैयार की जा रही है। इसके अलावा एसडीएमआइएस में पेंडिंग विद्यार्थियों की प्रोफाइल यूडीआइइएस में ३० मई २०१८ तक अपडेट करने की हिदायत दी है। साथ ही लापरवाही बरतने पर सम्बंधित संकुल प्राचार्यों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।

फैक्ट फाइल - इन स्कूलों का कम रहा रिजल्ट

विकासखंड संस्था का नाम कक्षा दर्ज विद्यार्थी कुल उत्तीर्ण उत्तीर्ण प्रतिशत

१. सौंसर शास. उमावि उर्दू सौंसर दसवीं 04 01 25

२. मोहखेड़ हाईस्कूल मेहलारीबाकुल दसवीं 39 08 23.53

३. चौरई शास. हाईस्कूल साजपानी टोला दसवीं २२ ०६ २७.२७

४. चौरई शास. हाईस्कूल साजवा दसवीं 23 06 57

५. अमरवाड़ा शास. हाईस्कूल अकलमा दसवीं 53 13 25.49

६. अमरवाड़ा उमावि मरकावाड़ा दसवीं 104 21 20.59

७. छिंदवाड़ा माल्हनवाड़ा दसवीं 37 10 27 03

८. छिंदवाड़ा रोहना खुर्द दसवीं 18 04 22.22

९. परासिया शास. उमावि पलटवाड़ा बारहवीं 143 39 27

१०. परासिया शास. उमावि झुर्रेमाल बारहवीं 111 21 19

पिछड़ा वर्ग छात्रों से नहीं मांगा जाएगा प्रमाण-पत्र


.उच्च शिक्षा विभाग ने जिले समेत प्रदेश के कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान होने वाली कार्यवाही के सम्बंध में निर्देश जारी किया है। अपर सचिव जयश्री मिश्रा ने प्राचार्यों से कहा है कि प्रवेश प्रक्रिया के तहत काउंसलिंग के समय पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों से आय प्रमाण-पत्र नहीं मांगा जाएगा। विद्यार्थियों से केवल फीस भरते समय ही आय के सत्यापन के लिए आय प्रमाण-पत्र मांगा जाएगा। अपर सचिव ने सभी शासकीय, अशासकीय कॉलेज प्राचार्यों से कहा है कि आदेश का पालन सुनिश्चित करें।