
The team arrived to check the quality of the road
छिंदवाड़ा/पांढुर्ना.कायाकल्प योजना में बनाई जा रही शहर की मुख्य सडक़ की जांच करने बुधवार को संभागीय दल पांढुर्ना पहुंचा। इस मौके पर नगर पालिका सीएमओ आर के इवनाती, सहायक यंत्री सोनू सकवार व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
एमपीईबी कॉलोनी से मोरडोंगरी टी प्वाइंट तक सडक़ की थिकनेस व गुणवत्ता की जांच की गई । यूएसयूएम के अधिकारी रमेश होतवानी, संभागीय कार्यालय जबलपुर के सहायक यंत्री सुभाष जैन ने स्टीमेट के हिसाब से जांच की व सेंपल लिए। कायाकल्प योजना से संतोषी माता वार्ड व जवाहर वार्ड की एक-एक शंंकर नगर की दो सडक़ों की भी जांच हुई। नगर पालिका का अमला अधिकारियों के साथ दिन भर रिपोर्ट बनाने में जुटा रहा। तहसील मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर दूर ग्राम बेरडी की सडक़ की हालत खराब है। सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं कुछ स्थानों पर तो गिट्टी बिछी पड़ी है, लेकिन डामर नजर ही नहीं आता। जिससे वाहनों को आवागमन में परेशानी होती है। दो पहिए वाहन गिट्टी के कारण फिसल जाते हैं । आए दिन दुर्घटना होती है। प्रधानमंत्री सडक़ निर्माण योजना के अंतर्गत बने इस रोड की वर्षों से सुध ही नहीं ली गई। ग्रामीणों ने जल्द ही रोड निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है।
Published on:
22 Jun 2023 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
