25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर घर में होनी चाहिए राजा भोज की तस्वीर

पवार समाज संगठन मोहखेड़ की ओर से शनिवार को राजाभोज चौराहे सर्किट हाउस छिंदवाड़ा में पवार पंचांग का विमोचन किया गया। सभी ने राजा भोज प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वक्ताओं ने कहा राजा भोज का चित्र व पंचांग समाज के हर घर में होना चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
raja_bhoj.jpg

There should be a picture of Raja Bhoj in every house

छिंदवाड़ा/मोहखेड़.पवार समाज संगठन मोहखेड़ की ओर से शनिवार को राजाभोज चौराहे सर्किट हाउस छिंदवाड़ा में पवार पंचांग का विमोचन किया गया। सभी ने राजा भोज प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वक्ताओं ने कहा राजा भोज का चित्र व पंचांग समाज के हर घर में होना चाहिए। समाज को मजबूत करने के लिए एकजुट रहना चाहिए। बताया गया कि सारोठ निवासी रामदास पवार ने पवार पंचांग तैयार किया है। इस अवसर पर रामदास का मोहखेड़ ब्लॉक संगठन अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर पवार समाज अध्यक्ष एनआर डोंगरे व ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश डंडारे ,दयाराम कोडले सचिव, कोषाध्यक्ष राजेश धारे, नगर अध्यक्ष हरीश घागरे, मदन राऊत, उपाध्यक्ष दीपक गाडरे, उमेश धारे, दिनेश रबडे, कमलेश कड़वे, नारायण खौशी, शैलेंद्र भादे, जितेंद्र कालभूत, गजानंद पवार, अशोक घागरे , मुकेश कड़वे , पुरुषोत्तम पवार, गोपाल खोशी, कमलेश खौशी मौजूद थे। इन सभी की मौजूदगी में पंचांग का विमोचन किया गया। ग्राम पंचायत पनारा में कलश यात्रा के साथ श्री शिव पुराण कथा का आयोजन प्रारंभ हुआ। शंकर मंदिर से शुरू कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। शक्तिपीठ धाम मंदिर में पूजा पाठ की गई। शिव मंदिर में पंडित सुशील मिश्र ने श्री शिव पुराण कथा का वाचन प्रारंभ किया। बड़ी संख्या में लोग कथा सुनने पहुंचे।