
होली पर्व खत्म होते ही हीरे से भी तेज चमकेगी इन छह राशियों की किस्मत, मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
छिंदवाड़ा. जिलेभर में गुरुवार को धुरेंडी पर्व पर जमकर रंग और गुलाल बरसा।
गौरतलब है बुधवार को फाल्गुन मास का आखिरी दिन था। गुरुवार से हिंदू पंचांग के अनुसार नए वर्ष का पहला महीना चैत्र शुरू हो रहा है। साल के पहले दिन होली का पर्व उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है। पूरा साथ रंगबिरंगी खुशियों के साथ शुरू हुआ। आपसी कटुता, द्वेष और भेदभाव आदि भुलाकर सभी हंसी खुशी के साथ नए वर्ष की शरुआत करें यही संदेश होली का पर्व देता है।
रात तक बाजार रहे गुलजार
होली पर रंग, गुलाल, पिचकारी और चेहरे मुखौटे खरीदने के लिए देर रात तक बाजार खुले रहे। इतवारी, बुधवारी,मोहबे मार्केट, शनिचरा, बस स्टैंण्ड सहित अन्य बाजार क्षेत्रों में सैकड़ों दुकानें लगी। बाजारों में तरह-तरह की पिचकारियों के साथ ही मुखौटो, हार्न की जमकर मांग रही।
दो बार बार दिया पानी
धुरेंडी के दिन घरंो में पानी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका ने गुरुवार के दिन दो बार पेयजल आपूर्ति की। सुबह की नियमित सप्लाई के बाद दोपहर में भी निगम ने जलप्रदाय किया।
Published on:
22 Mar 2019 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
