छिंदवाड़ा

26 मार्च से हजारों बच्चों को मिलेगी JEE-NEET की फ्री कोचिंग

MP News : छिंदवाड़ा जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अब जेईई एवं नीट की निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग का लाभ मिलेगा। इसके लिए 26 मार्च को ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

less than 1 minute read
AI Genrated Image

MP News : छिंदवाड़ा जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अब जेईई एवं नीट की निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग(JEE-NEET Free Coaching) का लाभ मिलेगा। इसके लिए 26 मार्च को ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। प्रत्येक विकासखंड में पांच से सात शासकीय स्कूल सहित करीब 37 स्टडी सेंटर बनाया गया है। उक्त समस्त तैयारी कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशों के बाद और तेज हो चुकी है। ऑनलाइन कोचिंग इंदौर के एलेन कोचिंग सेंटर के माध्यम से निशुल्क दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि जेईई के लिए जिले के 786 एवं नीट की परीक्षा के लिए 1523 शासकीय विद्यार्थियों ने आवेदन किया हैं।

नोट्स उपलब्ध कराए जा चुके हैं

पहले भी जेईई और नीट की अध्ययन(JEE-NEET Free Coaching) सामग्री नोट्स उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अवधूत काले के माध्यम से जिले(MP News) के सभी विद्यार्थियों को हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध कराए जा चुके हैं। स्कूल शिक्षकों के द्वारा उक्त कक्षाओं का संचालन भी लंबे समय तक करते रहे। जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल की पहल के बाद अब निशुल्क ऑनलाइन कक्षाएं 26 से 31 मार्च तक चलेंगी।

विशेष टॉपिक पर विशेषज्ञों के गेस्ट लेक्चर

Published on:
23 Mar 2025 01:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर