scriptचिमटीपुर में तीन होम स्टे खुले, पर्यटन सुविधाओं को विस्तार | Three homestays opened in Chimtipur, tourism facilities expanded | Patrika News
छिंदवाड़ा

चिमटीपुर में तीन होम स्टे खुले, पर्यटन सुविधाओं को विस्तार

कलेक्टर ने किया होम स्टे का लोकार्पण, व्यू प्वाइंट से पैदल चले अधिकारी

छिंदवाड़ाDec 02, 2024 / 12:21 pm

manohar soni

छिंदवाड़ा. पर्यटन ग्राम चिमटीपुर में तीन होम स्टे का लोकार्पण रविवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने किया। उन्होंने यहां बिजली, पानी और सडक़ की सुविधाएं और बेहतर करने के निर्देश दिए। साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अच्छी एक्टिविटी करने का सुझाव दिया।
्रकलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत अधिकारियों की टीम के साथ चिमटीपुर के व्यू पाइंट पर पहुंचे और वहां से जंगल-पहाड़ के रास्ते पैदल चिमटीपुर आए। यहां पहुंचने पर चिमटीपुर पर्यटन विकास समिति की तरफ से गेड़ी नृत्य टीम
ने उनका स्वागत किया।
टूरिज्म बोर्ड ने परार्थ समिति के माध्यम से चिमटीपुर में 5 होम स्टे बनवाए हैं, इनमें से 3 का लोकार्पण किया गया। कलेक्टर ने होम स्टे संचालकों से पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं, उनके लिए की जाने वाली एक्टिविटी की विस्तार से जानकारी ली। पर्यटकों के साथ विनम्रता पूर्वक और शालीन व्यवहार करने का सुझाव दिया। होम स्टे का निरीक्षण करके उन्होंने इसकी बनावट, सजावट और पेंटिंग की तारीफ की। दोनों अधिकारियों ने होम स्टे परिसर में चौपाल लगाकर चिमटीपुर के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने बिजली, पानी और सडक़ की समस्या बताई। कलेक्टर ने तत्काल जिला स्तर के अधिकारियों को फोन पर एक सप्ताह के अंदर यहां की समस्या निराकरण करके रिपोर्ट देने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि चिमटीपुर में पर्यटकों का आना-जाना बढ़ेगा।
….
पालथी मारकर दोने-पत्तल में किया देशी भोजन
चिमटीपुर में पर्यटकों को भोजन दोने-पत्तल में परोसा जाएगा। लोकार्पण के बाद कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों को ऐसे ही भोजन कराया गया। अधिकारी जमीन पर पालथी मारकर बैठे और मक्का की रोटी, चने की भाजी, चटनी, कुटकी के चावल, बेवरी की खीर का आनंद लिया।
….
पर्यटकों के लिए बहुत किफायती टूर पैकेज
चिमटीपुर पर्यटन विकास समिति ने पर्यटकों के लिए बहुत ही किफायती टूर पैकेज बनाया है। महज तीन हजार रुपए में दो लोग और एक बच्चे के लिए 24 घंटे रुकना, दो समय शुद्ध देसी भोजन व प्रात: समय का चाय-नाश्ता होम स्टे में पर्यटकों को दिया जाएगा। साथ ही नृत्य, गाइड सहित ट्रेकिंग की एक्टिविटी भी होगी, जिसका शुल्क बहुत ही न्यूनतम रखा गया है।

Hindi News / Chhindwara / चिमटीपुर में तीन होम स्टे खुले, पर्यटन सुविधाओं को विस्तार

ट्रेंडिंग वीडियो