26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तिलक लगाया, पुष्प वर्षा से किया स्वागत

नवीन शिक्षण सत्र के प्रथम दिन मंगलवार को शासकीय माध्यमिक शाला सोनापीपरी, जनशिक्षा केन्द्र कन्हरगांव की शालाओं में प्रवेश उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि सरपंच पार्वती डेहरिया एवं शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष बेनीप्रसाद मर्सकोले ,शिक्षिका विभा तिवारी ने छात्र -छात्राओं को तिलक लगाकर पुष्पवर्षा से स्वागत किया।

less than 1 minute read
Google source verification
pravesh_utasav.jpg

Tilak applied, welcomed with shower of flowers

छिंदवाड़ा/परासिया. नवीन शिक्षण सत्र के प्रथम दिन मंगलवार को शासकीय माध्यमिक शाला सोनापीपरी, जनशिक्षा केन्द्र कन्हरगांव की शालाओं में प्रवेश उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि सरपंच पार्वती डेहरिया एवं शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष बेनीप्रसाद मर्सकोले सहित पालक एवं शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। आम के पत्तों का तोरण द्वार तैयार किया। शिक्षिका विभा तिवारी ने अतिथियों का तिलक लगाकर पुष्पवर्षा से स्वागत किया। छात्र -छात्राओं को शासन की ओर से निशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खूनाझिर कलां में प्राचार्य एसवी नासेरी ने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। सीएम राइज स्कूल सौंसर में प्राचार्य शैलजा बत्रा ने कक्षा 6 से 12 तक में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शिवम गोहिते, अदिति अढाऊ, हर्षिका कामडे, दिव्यानी घोडमारे, पूजा पखाले, समृद्धि ददघाए, दिशा तुपकर को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की। डुंगरिया के हाई स्कूल में मंगलवार को प्रवेशोत्सव मनाया गया। शिक्षक रमेश परते के मुताबिक बच्चे उत्साहपूर्वक स्कूल पहुंचे। सरस्वती वंदना से कक्षाओं की शुरुआत हुई। अनुशासन में रहकर समय पर स्कूल आने व मन लगा कर पढ़ाई के लिए कहा गया। पहले ही दिन बड़ी संख्या में विद्यार्थी स्कूल पहुंचे।