scriptपरीक्षा के आवेदन का आज अंतिम दिन , तैयारी के लिए सिर्फ चंद दिन शेष | Patrika News
छिंदवाड़ा

परीक्षा के आवेदन का आज अंतिम दिन , तैयारी के लिए सिर्फ चंद दिन शेष

17 जून से शुरू हो जाएंगी 10 वीं, 12वीं बोर्ड की द्वितीय परीक्षाएं

छिंदवाड़ाJun 11, 2025 / 11:08 am

prabha shankar

UGC NET 2025 Exam
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने आगामी 17 जून से होने वाली द्वितीय परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा फिर से बढ़ा दी गई है, समय सीमा तीसरी बार बढ़ाकर 11 जून कर दी गई है। यह समय सीमा ऐसे विद्यार्थियों के लिए बढ़ाई गई है, जो किसी विषय में अनुत्तीर्ण हैं। इसके साथ ही अब द्वितीय परीक्षा के प्रारंभ होने में भी सिर्फ सप्ताह भर का समय बचा हुआ है, ऐसे में जिन उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने श्रेणी सुधार एवं उत्तीर्ण होने के लिए आवेदन भरा है, उनके पास तैयारी के लिए बेहद कम समय बचा हुआ है। जिले के प्रमुख शिक्षाविदों ने ऐसे विद्यार्थियों के लिए कुछ टिप्स दिए हैं, जिनका इस्तेमाल करते हुए वे द्वितीय परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो सकते हैं या अपने अंक बढ़ा सकते हैं।

पांच वर्षों के प्रश्नपत्रों को सॉल्व करें

दोबारा परीक्षा के लिए सप्ताह भर का समय बचा हुआ है, अब विद्यार्थियों को अपने भरे हुए आवेदनों के अनुसार विगत पांच वर्षों के प्रश्नपत्रों को साल्व करने का प्रयास करना चाहिए। पहले किताब से देखकर उन्हें कापी में लिखकर हल करना होगा। बाद में बिना देखे लिखने का प्रयास करें। जिन्हें सभी विषय की परीक्षा देना है, उन्हें अब सबसे बाद में होने वाले प्रश्नपत्र को मंगलवार से करते हुए हर दिन एक विषय का पुनभ्र्यास करना चाहिए।– राघवेंद्र वसूले, उच्च माध्यमिक शिक्षक एमएलबी स्कूल

ब्लूप्रिंट का अभी भी रखना है ध्यान

द्वितीय परीक्षा सुअवसर है। इसकी तैयारी के लिए सप्ताहभर का समय शेष है। अभी भी ब्लूप्रिंट का ध्यान रखना होगा। कम से कम तीन वर्षों के बोर्ड प्रश्न पत्रों को पढऩा होगा। 10 वीं के सभी विषयों के लिए एक लाइन वाले प्रश्नों को अच्छे से तैयार करना चाहिए। जो शब्द याद करने में कठिन महसूस हो रहे हैं, उनके मूल भाव को ही याद कर लेना चाहिए। समय प्रबंधन, लिखित अभ्यास, पॉकेट डायरी से अध्ययन, एक अंक वाले प्रश्न सफलता जरूरत दिलाएंगे।– अमिता शर्मा, उच्च माध्यमिक शिक्षक उत्कृष्ट विद्यालय

Hindi News / Chhindwara / परीक्षा के आवेदन का आज अंतिम दिन , तैयारी के लिए सिर्फ चंद दिन शेष

ट्रेंडिंग वीडियो