छिंदवाड़ा.अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम खिरेटी के पास ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। घायलों में लिंगापानी अमरवाड़ा निवासी वैशाली पिता महेश मर्सकोले (7) तथा वैशाली का चाचा नरेश पिता प्रताप मर्सकोले (24) निवासी लिंगापानी शामिल है। घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।