24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Transport: परिवहन विभाग की टीम ने की स्कूल वाहनों की जांच, सामने आई यह खामियां

बच्चों की सुरक्षा को गम्भीरता से लेते हुए विभागीय टीम ने 22 स्कूल वाहनों की जांच की। दो स्कूल बस और 1 ऑटो बिना परमिट के चलते हुए पकड़े गए।

2 min read
Google source verification
Transport: परिवहन विभाग की टीम ने की स्कूल वाहनों की जांच, सामने आई यह खामियां

Transport: परिवहन विभाग की टीम ने की स्कूल वाहनों की जांच, सामने आई यह खामियां,Transport: परिवहन विभाग की टीम ने की स्कूल वाहनों की जांच, सामने आई यह खामियां,Transport: परिवहन विभाग की टीम ने की स्कूल वाहनों की जांच, सामने आई यह खामियां

छिंदवाड़ा. स्कूल वाहन तय गाइड लाइन के मुताबिक संचालित हो रहे हैं या नहीं। वाहनों में बच्चों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपकरण है भी या नहीं, वाहन संचालन के लिए परमिट अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन विभाग से ली की नहीं। इन सभी बिन्दुओं को लेकर शनिवार से परिवहन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है।

बच्चों की सुरक्षा को गम्भीरता से लेते हुए विभागीय टीम ने 22 स्कूल वाहनों की जांच की। दो स्कूल बस और 1 ऑटो बिना परमिट के चलते हुए पकड़े गए। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि लगभग 22 स्कूल वाहनों को जांचा जिसमें सामने आया कि वे बिना परमिट के चल रहे थे। परासिया में 1 स्कूल बस एवं 1 ऑटो बिना परमिट संचालित होना पाया गया। जब्त कर उन्हें पुलिस थाना के अंदर अभिरक्षा में खड़ा कराया गया। छिंदवाड़ा बायपास में स्कूल बच्चे ले जाते 1 निजी स्कूल बस को बिना परमिट पाया। इमलीखेड़ा क्षेत्र में 1 निजी वाहन बच्चे ले जाते पकड़ा गया उसे परिवहन विभाग में खड़ा कराया गया। अन्य वाहनों पर चलानी कार्रवाई करते हुए 7 वाहनों से 22 हजार 500 रुपए का राजस्व वसूला गया है।

जुआ खेलते गिरफ्तार
छिंदवाड़ा. दमुआ थाना पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर वार्ड नम्बर 15 दुर्गा स्टेज से पांच लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल (36) पिता सुखराम भलावी निवासी रामनगर दमुआ के अलावा 4 अन्य लोगों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं कुल नगदी 4 हजार 20 रुपए जब्त कर तेरह जुआ एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

छिंदवाड़ा. कुण्डीपुरा थाना क्षेत्र के सोनाखारढाना संजू चौरे के मकान के सामने रविवार को विवाद हो गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्णिमा (23) पिता राधेलाल मोहबे निवासी ग्राम सोनाखार के साथ संगीता अहिरवार एवं भुवनलाल अहिरवार दोनों निवासी सोनाखारढाना ने मिलकर मारपीट की है। पूर्णिमा की रिपोर्ट पर दोनों के खिलाफ का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।