21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Transport Nagar: जबलपुर ज्वाइंट डायरेक्टर से लौटी ट्रांसपोर्ट नगर की फाइल, जल्द फाइनल करेंगे टीएनसीपी के अधिकारी

- सारसवाड़ा की जमीन पर विद्युत पोल के मामले का भी होगा निराकरण

2 min read
Google source verification
TRanceport Nagar

पिछले दिनों ग्राम सारसवाड़ा में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर का प्लान देखते अधिकारी

ग्राम सारसवाड़ा में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर के लेआउट प्लान को अनुमति देने संबंधित फाइल नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के जबलपुर स्थित ज्वाइन डायरेक्टर कार्यालय से लौट गई है। इस फाइल में संयुक्त संचालक ने एक बार फिर निरीक्षण का सुझाव दिया है। टीएनसीपी के अधिकारी कह रहे हैं कि नगर निगम के आवेदन को जल्द फाइनल करेंगे और शहर से दूर ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का सपना साकार हो सकेगा।
पिछले दिनों निगम आयुक्त सीपी राय, कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली, इंजीनियर और नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के उपसंचालक वीएस परस्ते ने सारसवाड़ा का निरीक्षण किया था और संयुक्त रूप से ट्रांसपोर्ट नगर का लेआउट प्लान देखा था। टीएनसीपी उपसंचालक ने नगर निगम के दस्तावेज, ले आउट प्लान और स्थल को बेहतर बताया था। अधिकारियों ने इस प्लान को आगे बढ़ाने तथा जमीन ट्रांसपोर्टर को आवंटित करने की प्रक्रिया के बारे में भी चर्चा की थी। इसके बाद जबलपुर ज्वाइंट डायरेक्टर जबलपुर को इसकी फाइल अनुमति के लिए भेज दी थी। नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय से पता चला है कि जबलपुर से फाइल वापस आ गई है। इस पर अधिकारी-कर्मचारी सारसवाड़ा क्षेत्र का पुन: निरीक्षण करेंगे और यहां विद्युत पोल अधिक होने से संबंधित समस्या का हल करेंगे। फिर इसके बाद नगर निगम के आवेदन पर जल्द ही लेआउट प्लान अनुमति दे दी जाएगी। इसके बाद निगम ट्रांसपोर्ट नगर बनवाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा।

महापौर ने निर्माण के लिए मांगे 19 करोड़

पिछले दिनों महापौर विक्रम अहके ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी और ट्रांसपोर्ट नगर के विकास के लिए 19 करोड़ रुपए की राशि दिए जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि नगर निगम छिंदवाड़ा में वर्तमान में ट्रांसपोर्ट नगर नहीं होने के कारण रेलवे स्टेशन से सिवनी मार्ग में अत्यधिक यातायात का दबाव बना रहता है।
सारसवाड़ा एवं माल्हनवाड़ा क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि चिह्नित की गई थी। ट्रांसपोर्ट नगर बनाए जाने नगर निगम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से इस परियोजना में कार्य किया जाना संभव नहीं है। नगरीय प्रशासन मंत्री की ओर से अभी तक यह राशि नगर निगम को नहीं दी गई है।

ट्रांसपोर्ट नगर की फाइल जबलपुर ज्वाइंट डायरेक्टर कार्यालय से वापस आ गई है। हम शीघ्र ही सारसवाड़ा क्षेत्र का निरीक्षण कर अपनी फाइनल रिपोर्ट तैयार करेंगे और निगम को लेआउट प्लान की अनुमति दे देंगे।
वीएस परस्ते, उपसंचालक, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग