
छिंदवाड़ा/ कृषि उपज मण्डी में मंगलवार दोपहर 12 बजे मक्का की ढेरी लगाकर बोली लगाने को लेकर किसान और छोटे व्यवसायियों ने हंगामा मचाया। इसके चलते एक घंटे तक नीलामी रुकी रही। मण्डी प्रबंधन के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा।
बताते हैं बारिश में उपज को भीगने से बचाने के लिए मण्डी प्रबंधन द्वारा मक्का और गेहूं का सेम्पल लेकर ही नीलामी करने का निर्णय लिया गया है। दोपहर में कुछ कुचिया व्यवसायी और किसान मक्का लेकर पहुंचे। इनके उपज की जांच के लिए किसी ने ढेरी लगवा दी। इसे नियम विरुद्ध बताते हुए उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद मंडी सचिव अशोक डेहरिया के हस्तक्षेप से मामला शांत हो पाया। इधर, अनाज मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि मंडी में बारिश पानी को लेकर नियम बनाए और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना भी अनिवार्य है। कुछ छोटे व्यवसायियों के उपज लाने के चलते यह स्थिति बनी। फिलहाल व्यवस्था को मंडी प्रबंधन द्वारा सुधार लिया गया है।
Published on:
10 Jun 2020 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
