
Vegetable market on the road because of not changing my habit
छिंदवाड़ा। वाहनों में चलते-चलते सब्जी लेने की हमारी आदतें नहीं बदली इसलिए जेल बगीचा का सब्जी बाजार रोड पर आ गया है। इससे न केवल सडक़ किनारे दुकानों का अतिक्रमण बढ़ गया है, बल्कि ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन रही है। नगर निगम और प्रशासन के अधिकारी कह रहे हैं कि आम जनता में जब तक वाहन से उतरकर व्यवस्थित बाजार से फल-सब्जी लेने की आदत में सुधार नहीं आएगा, तब तक प्रशासनिक व्यवस्थाएं बिगड़ती रहेंगी।
हर शाम ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिए नगर निगम ने दो साल पहले वर्ष 2021 में जेल बगीचा के अंदर 50 लाख रुपए की लागत से व्यवस्थित सब्जी बाजार बनाया। इसमें करीब 200 शेड सब्जी दुकानदारों को दिए। एक-दो माह दुकानदार व्यवस्थित रूप से सब्जी दुकानें लगाकर बैठे। फिर धीरे-धीरे ग्राहकों के न आने से दुकानदारों ने शेड खाली कर दिए। दुकानें पुन: पुराने स्थान पर लगा ली हैं। इससे फिर हर शाम वाहनों का जाम लगने लगा है। सब्जी बाजार को हटाने का जिम्मा निगम के राजस्व कर्मचारियों का है, वे इस पर कार्रवाई करने के बजाय नींद में सोए हैं।
फव्वारा चौक, गल्र्स कॉलेज तक सिमटी मुहिम
नगर निगम का अतिक्रमण दल सहायक यंत्री नीरज तांबे की अगुआई में गठित किया गया है। ये अतिक्रमण दल केवल फव्वारा चौक, गल्र्स कॉलेज के सामने, बुधवारी बाजार तक दुकानों को व्यवस्थित करने तक सीमित है। ये कर्मचारी कभी जनपद पंचायत से लेकर दीनदयाल पार्क, जेल बगीचा रोड के अतिक्रमण को हटा नहीं पा रहे हैं। वहां के सब्जी व फल बाजार की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोग इस व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
दो दशक से अति व्यस्त मार्ग पर समस्या
पिछले दो दशक से इस अतिव्यस्ततम एमएलबी स्कूल से तहसील कार्यालय होते हुए जनपद पंचायत तक मार्ग में सब्जी बाजार समस्या रहा है। सडक़ पर लगते बाजार को हटाने के प्रयास वर्ष 2015 से तत्कालीन एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया के समय से शुरू हुए थे। उस समय अतिक्रमणकारी दुकानदारों को हटाकर सडक़ पर ड्रम रख दिए गए थे और निगम कर्मचारियों का निगरानी दल बनाया गया था। फिर जहां के तहां ये हालात हो गए।
वाहन पर सब्जी खरीदने की आदत भारी
लोग अपने बच्चों के स्कूल में इंतजार कर लेंगे या फिर कलेक्ट्रेट-तहसील समेत अन्य सरकारी दफ्तरों में कामकाज में घंटे लग जाने पर परहेज नहीं करेंगे, लेकिन सब्जी-फल खरीदने में पांच मिनट भी नहीं रुकेंगे। इस आदत की वजह से जेल बगीचा के शेड खाली हो गए। दुकानदार सडक़ पर सब्जी-फल बेच रहे हैं तो ठेलों को भी लगा रहे हैं।
जेल तिराहे पर फल बाजार
जेल तिराहे पर फल-फूल का व्यवस्थित बाजार लगाया गया है। फिर भी दुकानदार अनगढ़ हनुमान मंदिर से लेकर जिला अस्पताल तक ठेले लगा रहे हैं। इसी तरह शनिचरा बाजार से नरसिंहपुर नाका तक रोड के हाल है। यहां के दुकानदार भी आम आदमी की वाहनों में बैठकर फल लेने की आदतों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
अतिक्रमण भी हटवाए जाएंगे
शहर के बाजार को व्यवस्थित करने के लिए जगह-जगह अतिक्रमण हटाओ टीम भेजी जा रही है। एमएलबी स्कूल, जेल बगीचा समेत आसपास के इलाकों के अतिक्रमण भी हटवाए जाएंगे। साथ ही आम जनता को वाहन निर्धारित स्थल पर खड़े कर सब्जी-फल लेने जागरूक किया जाएगा।
- ईश्वर सिंह चंदेली, उपायुक्त नगर निगम
Published on:
11 Dec 2023 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
