27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

Video: विधायक बोले- सच बोलने वालों को डरा रही भाजपा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने यहां आंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास प्रदर्शन किया। काली पट्टी बांधकर शहर में रैली निकाली। तीन शेर चौक से मौन रैली बस स्टैंड होते हुए पुन: चौक पर संपन्न हुई।

Google source verification

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने यहां आंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास प्रदर्शन किया। काली पट्टी बांधकर शहर में रैली निकाली। तीन शेर चौक से मौन रैली बस स्टैंड होते हुए पुन: चौक पर संपन्न हुई। यहां विधायक निलेश उईके ने कहा सच बोलने वालों को कि भाजपा सरकार डराने धमकाने का काम कर रही है। हम डरने वाले नहीं। हम उस पार्टी के कार्यकर्ता है जिसने देश को आजाद करने के लिए कई आंदोलन किए।

परासिया. राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त किये जाने पर ब्लाक कांग्रेस परासिया तथा उमरेठ के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर नारेबाजी की और अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कथित बयान पर आपत्ति व्यक्त करते हुए एफआईआर दर्ज करने के लिये थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा।

अमरवाड़ा. राहुल गांधी की संसद सदस्यता निरस्त करने के विरोध में सेवादल अध्यक्ष नीलेश साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। स्थानीय बस स्टैंड पर कांग्रेस, सेवादल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साहू ने बताया कि गत दिनों छिंदवाड़ा दौरे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ का अंत करने का बयान दिया था। सेवादल ने विरोध स्वरूप पुतला फंूका गया। प्रदर्शन में सेवादल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।