छिंदवाड़ा: शहर में निगम के कार्यक्षेत्र में कुल 74 पार्क हैं। 48 वार्ड होने के बावजूद 19 वार्डों में एक भी पार्क अस्तित्व में नहीं है। शेष 29 वार्डों में ही सभी 74 पार्क मौजूद हैं। कुछ वार्डों में नाम के लिए पार्क तो बने हैं, लेकिन उनके विस्तारीकरण एवं जीर्णोद्धार की जरूरत है।