25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election: प्रथम चरण के मतदान में ही नजर आया उलटफेर, पढ़े पूरी खबर

पूर्व जनपद अध्यक्ष हार की कगार पर तो कोई दो मत के अंतर से बन सकता है सरपंच

2 min read
Google source verification
election_2022

election_2022

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा. विकास खंड की ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव में सरपंचों के परिणाम के आधार रूझान सामने आ रहे है। जिसमें राफा में सरपंच पद के रोचक मुकाबले में जनपद अध्यक्ष रही कैलाशवती पंद्राम अपनी नजदीकी प्रत्याशी प्रीति सरयाम से हार की कगार पर बताई जाती है।
इसी तरह ग्राम पंचायत पुरतला में प्रीति अपने प्रतिद्वंदी सुनीता भलावी से बढ़त बनाए हुए है। ग्राम पंचायत मरका वाडा से शंकर लाल धुर्वे, ग्राम पंचायत घोघरी से धनपाल शाह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से बढ़त बनाए हुए है। ग्राम पंचायत तेंदनी माल से हीरामन धुर्वे, चंदनगांव से धनाराम इनवाती, ग्राम पंचायत भाजीपानी से आशीष तेकाम सरपंच, पत्थरकटी से प्रेम कुमारी अजीत सरयाम की जीत तय मानी जा रही है। इसी तरह ग्राम पंचायत रिछेड़ा से सरपंच पद के लिए अनुराधा अमित उईके, हिर्री में संजय ऊईके व ग्राम पंचायत कूदवारी से रामेश्वर पटेल बढ़त बनाए हुए है। ग्राम पंचायत केकड़ा से राकेश इनवाती के प्रति मतदाताओं का रूझान दिखाई दिया। ग्राम पंचायत सेजा में गंगाराम डेहरिया 2 मतों की बढ़त बनाए हुए है इसकी घोषणा अभी होने की है। ग्राम पंचायत घाट सालीवाड़ा के राम कुमार मरकाम, लिंगपानी से रमता राजा चंद्रवंशी बढ़त बनाए है।
जिला पंचायत सदस्य : जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक पांच से भाजपा समर्थित लेखवती चैनसुख वर्मा की जीत तय मानी जा रही है। वहीं क्षेत्र क्रमांक 6 से कांग्रेस समर्थित चंपालाल कुरचे बढ़त बनाए हुए है।
जनपद पंचायत सदस्य : अमरवाड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक तीन से मंत लाल परतेती, सात से चैन वती, दस से दुरजनिया रूपलाल मसराम, 11 महेश कुमार, 12 सुरेंद्र कुमार, क्षेत्र क्रमांक 13 उमा संतोष वर्मा ,14 रामू वर्मा ,15 शांति मनोज सिंगारे ,16 निलेश कंगाली,17 संगीता उईके ,18 लल्ला सुभाष चंद चंद्रवंशी बढ़त बनाए हुए है।

अमरवाड़ा में 84.47 प्रतिशत मतदान

अमरवाड़ा. क्षेत्र में शनिवार को हुए पंचायत निर्वाचन में 84.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान का समय सुबह 7 बजे से 3 बजे तक था। मतदाता अधिक होने से टोकन देने के बाद शाम तक मतदान जारी रहा। इसके बाद रात्रि 12 बजे तक मतों की गिनती चलती रही। निर्वाचन अधिकारी छवि पंत ने बताया है कि अमरवाड़ा विकास खंड में कुल मतदाता 1 लाख 8616 हैं। शनिवार को हुए मतदान में 47,254 पुरुषों तथा 44,805 महिलाओं सहित कुल 92 हजार 60 मतदाताओं ने वोट डाले। पंत ने बताया पंच ,सरपंच व जनपद सदस्यों के मतपत्रों का सारणी करण किया गया। परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को होगी।

बांकामुकासा में अंकिता, सिंगोड़ी में कपिल आगे
सिंगोड़ी. ग्राम पंचायत बांका मुकासा में भाजपा मंडल अध्यक्ष की पत्नी अंकिता सोनू सरसवार सरपंच की रेस में आगे हैं। इधर आदिवासी सीट सिंगोड़ी में कपिल ठाकुर को बढ़त मिली है। यहां आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।


जनपद पंचायत क्षेत्र क्र. दो में निर्दलीय आगे

झिरपा . जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक दो से देवी प्रसाद पटेल निर्वाचित हुए हैं। ब्रह्मोरी खुर्द ग्राम पंचायत निवासी पटेल का चुनाव चिन्ह झोपडी था। वहीं ग्राम पंचायत झिरपा के सरपंच पर के लिए सुनील मर्सकोले के प्रति मतदाताओं का रुझान दिखा है। इसी तरह वार्ड एक से राजवती, वार्ड दो मीनाक्षी धुर्वे, वार्ड 4 दीपक राय, वार्ड 5 मुन्नी बाई , वार्ड 6 उदय सिंह, वार्ड 7 रमेश राय, वार्ड 11 सिमरती मर्सकोले, वार्ड 12 आरती डेहरिया, वार्ड 13 नीतू मर्सकोले, वार्ड 14 से देवी सिंह ठाकुर, वार्ड 15 राकेश राय , वार्ड 16 शकुन बाई, वार्ड 17 से कलिया बाई पंच के लिए बढ़त बनाए हुए है।