बेरडी में आयोजित अखंड हरिनाम भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन गुरुवार को दहिलाही , पालकी यात्रा और महाप्रसादी के साथ होगा। बुधवार को गांव भगवान वि_लमय नजर आ रहा था। विट्ठल- विट्ठल - विट्ठला ... जय हरि विट्ठल के जयकारे गूंजते रहे। मुख्य कार्यक्रम स्थल माहेश्वरी चौक में धार्मिक प्रवचनों का आयोजन किया गया।
छिन्दवाड़ा/ सौंसर. बेरडी में आयोजित अखंड हरिनाम भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन गुरुवार को दहिलाही , पालकी यात्रा और महाप्रसादी के साथ होगा। बुधवार को गांव भगवान वि_लमय नजर आ रहा था। विट्ठल- विट्ठल - विट्ठला ... जय हरि विट्ठल के जयकारे गूंजते रहे। मुख्य कार्यक्रम स्थल माहेश्वरी चौक में धार्मिक प्रवचनों का आयोजन किया गया। समापन के दिन बेरडी में धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं की ओर से भोजनदान व महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। पूरे गांव को ध्वज व पताकाओं से सजाया गया है। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं। पिपला नारायणवार में संत सूर्यकांत डोंगरे की पुण्यतिथि पर आयोजित अखंड हरिनाम सप्ताह का समापन बुधवार को महाप्रसाद वितरण के साथ हुआ। इससे पहले दहीलाही हरि कीर्तन में संजय महाराज ने प्रवचन में कहा मनुष्य को ईश्वर नाम स्मरण तथा हरिकीर्तन श्रवण से शांति व मुक्ति मिलती है। उन्होंने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने अपने लीलाओं के माध्यम से असुरों का विनास तथा समाज में सज्जनों की रक्षा की। नगर में 8 अक्टूबर से हरिनाम सप्ताह का आयोजन हुआ। पालकी शोभायात्रा सहित विभिन्न आयोजन हुए। दहीलाही कार्यक्रम में आसपास के ग्रामों से भी भक्त आए। बड़चिचोली ग्राम में कार्तिक मास में सुबह दिंडी निकाली जा रही है। बच्चे भी सुबह सद्गुरु सीताराम मंदिर में पहुंचते हैं। मंदिर परिसर से दिंडी मुख्य मार्ग से होती ग्राम के हर मंदिर में पहुंचती है। भजन पूजन व आरती करते हैं। मंदिर में पहुंच कर काकड़ आरती की जाती है। ग्राम साजवा में दादाजी धनवंतरी और मानसिंह इनवाती के दरबार में इस वर्ष भी 750-७५० कलश जवारे रखे गए। संदीप धुर्वे ने बताया मंगलवार को विसर्जन कार्यक्रम में गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका शाह बट्टी पहुंची। विसर्जन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों सहित संतलाल परतेती, मंतलाल परतेती, जयलाल परतेती, संदीप धुर्वे, जनपद अध्यक्ष निलेश कंगाली, उपाध्यक्ष उर्मिला मसराम, रावण शाह उईके कार्यकर्ता कार्यक्रम शामिल हुए।