छिंदवाड़ा

16 अप्रैल को वेबसाइट पर अपलोड होगी मतदाता सूची

राज्य चुनाव आयोग के सचिव दुर्ग विजय सिंह के अनुसार पंचायत चुनाव मतदाता सूची के आधार पर आएंगे।

less than 1 minute read
ada news

अमरवाड़ा. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत की मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा के बाद यह लगभग तय हो गया है कि स्थानीय निकायों के चुनाव जून से पहले संभव नहीं है। राज्य चुनाव आयोग के सचिव दुर्ग विजय सिंह के अनुसार पंचायत चुनाव मतदाता सूची के आधार पर आएंगे। चुनाव की घोषणा से लेकर मतदान की व्यवस्था भी कुछ समय लगेगा इसलिए साफ है कि पंचायतों के चुनाव जून से पहले होने की सम्भावना नहीं है है।। आयोग के सचिव के अनुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण 1 जनवरी 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर किया जाएगा।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम मधुबंत राव धुर्वे ने बताया कि फोटो सहित मतदाता सूची 16 अप्रैल को वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। नगर पालिका के वार्ड पंचायतों और अन्य स्थानों पर फोटो युक्त वोटर लिस्ट का सार्वजनिक प्रकाशन 22 अप्रैल को होगा। 22 से 30 अप्रैल तक पर दावे आपत्ति किए जाएंगे और उनका निराकरण 5 मई तक किया जाएगा।

Published on:
01 Mar 2020 05:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर