छिंदवाड़ा/डुंगरिया. ग्राम पंचायत चटुआ में एक घर में घुसे कोबरा को देख हडक़ंप मच गया। करीब पांच फीट लम्बे कोबरा ने घर में रखे मुर्गी के छह अंड़ों को निगल लिया। लोगों ने तत्काल सर्प मित्र अकील सिद्दीकी को सूचना दी। सिद्दीकी मौके पर पहुंचे व कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा को रेस्क्यू किया। कोबरा की पूछ पकड़ कर जब डिब्बे में रखा जा रहा था, तब एक के बाद उसके पांच अंडे उगल दिए। यह नजारा देख लोग चकित रह गए।