28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल भवन की छत से टपक रहा पानी

ग्राम गोनी के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल भवन की छत से पानी टपकने से बच्चों पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
स्कूल भवन की छत से टपक रहा पानी

स्कूल भवन की छत से टपक रहा पानी

बिछुआ. ग्राम गोनी के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल भवन की छत से पानी टपकने से बच्चों पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस विद्यालय में कक्षा नववीं से बारहवीं तक विधार्थी अध्यनरत है। वहीं स्कूल में छह कक्ष है जिसमें से पांच कक्ष में बारिश का पानी अधिक टपक रहा है। विद्यालय में इतने कक्ष होने वाबजूद भी नौ कक्ष की अति आश्यकता है।
बच्चों ने बताया कि बारिश होने वजह से छतों से पानी टपकने कारण दिन भर पढ़ाई प्रभावित होती है। पानी टपकने के दौरान एक डैक्स में पांच और छह बच्चें बैठकर पढाई करते है। वहीं पुस्तक कापी भी गीली हो जाती है। बताया जाता है कि भवन में कक्ष कमी कारण एक ही कक्ष में दो कक्षाओं का संचालन हो रहा है। जिससे शिक्षकों को पढ़ाने प्रतिदिन समस्या उत्पन्न हो रही है। संस्था प्राचार्य ने बताया कि पांच अतिरिक्त कक्ष निर्माण स्वीकृत हो गया था। मगर किसी कारणवंश निर्माण जून माह से रुक गया। कक्ष निर्माण के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भ्रमण दौरान विधार्थी और ग्रामीणों ने कलेक्टर से ग्राम गोनी पंचायत भवन में इस समस्या अवगत कराया गया था। जिसकों संज्ञान लेते हुये एसी बरकड़े ने निर्माण कराने के निर्देश दिये थे। जिसका निर्माण आज शुरू नहीं हो पाया है। छात्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं बनाई गई है जिससे अध्यनरत छात्रों को बारिश दिनों दिक्कतें न हो।