23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेंच नदी में प्रवाह से माचागोरा बांध का जलस्तर 621 मीटर पहुंचा

लगातार बारिश का असर, दूसरी ओर कन्हरगांव मेंं एक सेमी हुआ कम

2 min read
Google source verification
Machagora dam

Water level of Machagora dam reached 621 meters

छिंदवाड़ा. लगातार बारिश से पेंच नद में पानी का प्रवाह लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे माचागोरा बांध में पानी का लेवल 621 मीटर पर पहुंच गया है। हालांकि कन्हरगांव डैम के केचमेंट एरिया में अच्छी बारिश का इंतजार बना हुआ है।
जल संसाधन विभाग की जानकारी के मुताबिक माचागोरा बांध में इस बारिश सीजन की शुरुआत में पानी का लेवल 619.93 मीटर था। पेंच नदी में पानी की बढ़ोत्तरी से यह वर्तमान में 621 मीटर पहुंच गया। इसके साथ ही पानी की आवक बनी हुई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस वर्ष डैम में फिलहाल पानी का स्तर 624 मीटर पर रखने की मंशा है। इतना जलभराव होने के बाद आगे की रणनीति तय होगी। इधर, कन्हरगांव डैम में एक दिन पहले जलस्तर 706.20 मीटर था। बुधवार को यह स्तर एक सेमी कम होकर हो गया। इस डैम के केचमेंट एरिया उमरेठ, सांवरी में अच्छी बारिश की प्रतीक्षा की जा रही है।

मंधान डैम में भी आया सात मीटर पानी

पीएचई के पेंचव्हेली डिवीजन के अंतर्गत मंधान डैम का निर्माण 95 प्रतिशत पूरा हो गया है। इसके साथ ही डैम में बारिश का पानी जमा होना भी शुरू हो गया है। पीएचई विभाग के अनुसार इस समय डैम में पानी 793 मीटर तक भर चुका है। डैम का एलएसएल 783 मीटर और अधिकतम स्टोरेज 804 मीटर निर्धारित है। इस डैम में गेट का प्रावधान नहीं है। अधिकतम स्टोरेज के बाद पानी ओवरफ्लो होकर बह जाएगा। पीएचई का प्लान यह है कि जुलाई से दिसम्बर तक चरई स्टापडैम से पानी आपूर्ति कोयलांचल के नगरों को की जाएगी। उसके बाद मंधान डैम से दिसम्बर से जून तक पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इस डैम को कुल 21 मीटर तक भरने का लक्ष्य रखा गया है।

जिले में 374 मिमी औसत बारिश

जिले में अभी तक 374 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि तक 247 मिमी बारिश हुई थी। पिछले चौबीस घंटों के दौरान सिर्फ 4.3 मिमी पानी ही जिले में बरसा। अधीक्षक भू-अभिलेख ललित ग्वालवंशी ने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 341.3, मोहखेड़ में 386.6, तामिया में 305, अमरवाड़ा में 220.7, चौरई में 485, हर्रई में 174.8, सौंसर में 490.4, पांढुर्ना में 392.6, बिछुआ में 471.9, परासिया में 256.5, जुन्नारदेव में 382.2, चांद में 450.2 और उमरेठ में 255.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है।