30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब फैक्ट्री में लगी आग, बुझाने दौड़ा रेस्क्यू दल

आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने औद्योगिक परिसर में रासायनिक औद्योगिक आपदा पर हुआ मॉक अभ्यास

2 min read
Google source verification
Mock Practice

आपदा की स्थिति में प्रशासन की तत्परता और समन्वय की क्षमता को परखने के लिए रासायनिक औद्योगिक आपदा पर आधारित अभ्यास बुधवार प्रात: 9.40 बजे से 11.30 बजे तक एक बड़े औद्योगिक परिसर में किया गया। इस दौरान इंसीडेंट कमांडर एडीएम केसी बोपचे, पुलिस से ऑपरेशन सेक्शन चीफ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


औद्योगिक परिसर में निर्धारित फायर एण्ड एक्सप्लोजन मॉकड्रिल एक्सरसाइज का कथानक यह था कि जिला छिंदवाड़ा के एक बड़े औद्योगिक परिसर में विशाल डीजल टैंक की पाइप लाइन में लीकेज हुआ। फैक्ट्री में टैंक के पास वेल्डिंग का कार्य चल रहा था, वेल्डिंग की एक स्पार्क, लीकेज डीजल के पास गिर जाने से सुबह लगभग 9.40 बजे बड़़ा हादसा हो गया। औद्योगिक परिसर की बचाव टीम तत्काल हरकत में आई और सर्वप्रथम फैक्ट्री की इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद कर आग बुझाने का काम चालू किया।

आग के भयावह व बड़े स्वरूप के होने के कारण फैक्ट्री के अधिकारियों ने यथाशीघ्र जिले के रिस्पांसिबल अधिकारी (जिला कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी) को इस आग की सूचना दी। साथ ही कंट्रोल रूम एवं राज्य आपदा प्रबंधन के टोल फ्री नंबर 1079 पर घटना के बारे में अवगत कराया। स्थानीय अन्य संसाधनों के उपलब्ध होने तक फैक्ट्री का बचाव दल आग बुझाने में जुटा रहा। रेक्स्यू टीम ने अन्य इंतजाम किए।

आवासीय बस्ती को कराया गया खाली

इंसीडेंट कमाण्डर द्वारा घटनास्थल के निकट सुरक्षित स्थान पर राहत कैप चिह्नित किया गया। उनके निर्देश पर तहसील स्तर के इंसीडेंट कमांडर द्वारा कोटवारों की मदद से आस-पास की आवासीय बस्ती को खाली कराया गया और चिह्नित राहत कैंप में पहुंचाया गया। पुलिस के अधिकारी यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था करते रहे। स्थानीय मेडिकल टीम भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी। टीम ने साधारण घायल लोगों को प्रथमोपचार केंद्र से फस्ट एड दिया। सुबह लगभग 10.18 बजे तक पूरी कैजुअलिटी बाहर निकाल ली गई थीं, जिसके बाद ट्रैफिक को खोल दिया गया।

Story Loader