24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टू-स्टार रैंकिंग से जनता क्यों है बेखबर

दावा-आपत्ति को निगम तक पहुंचाने के नियम की भी नहीं है जानकारी

2 min read
Google source verification
nigam news

टू-स्टार रैंकिंग से जनता क्यों है बेखबर

छिंदवाड़ा. शहर को निगम द्वारा टू स्टार दिया जा चुका है और दावा किया जा रहा है कि उक्त मानकों के अनुरूप वह इस रैंकिंग को आसानी से पार कर लेगा। इसके लिए करीब 12 दिन पूर्व निगम ने खुद को योग्य मानते हुए अधिकारिक
घोषणा भी कर दी। साथ ही शहर की जनता से घोषणा सम्बंधी दावा एवं आपत्ति की मांग भी कर दी। दावा-आपत्ति को किस माध्यम से कैसे निगम तक पहुंचाना है इसके लिए किसी भी प्रारूप को सार्वजनिक नहीं किया। नतीजन एक भी दावा-आपत्ति निगम तक नहीं पहुंचे। जब इस बात की जमीनी पड़ताल पत्रिका की टीम द्वारा की गई तो 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को टू स्टार घोषणा के सम्बंध में कोई भी जानकारी नहीं मिली। जिन्हें घोषणा की जानकारी थी उन्हें यह पता नहीं था किस तरह दावा-आपत्ति पेश की जाए।

ऐसी बदइंतजामी फिर भी रैंकिंग में टू स्टार
पत्रिका पड़ताल में लोगों ने बताया कि कचरा वाहन तो पहुंच रहे हैं लेकिन समय तय न होने से इंतजार में बैठे रहना पड़ता है। कई मोहल्लों में प्लाटों में कचरा फेंका जा रहा है, लेकिन अब तक किसी पर जुर्माना नहीं हुआ। वहीं एक ट्रांसफॉर्मर सूकरों और गंदगी का ठिकाना बन गया है। शहर को कचरा मुक्त घोषित करने की तैयारी के बीच इस तरह की अव्यवस्था टू स्टार की पुष्टि में बाधक बन सकती है।

-नगर निगम ने टू स्टार घोषित किया है, इसकी जानकारी है पर दावा आपत्ति कैसेे भेजना है इसकी जानकारी नहीं है।
अजय साहू, तारा कॉलोनी
-निगम ने कब टू स्टार रैंक घोषित की, जानकारी नहीं है। कचरा वाहन आता है और हम उसी में कचरा डालते हैं।
जीत पवार, शारदा चौक
-कचरा वाहन हर दिन काफी देरी से आता है। कोई प्रबंधन नहीं है। वहीं टू स्टार रैंक घोषित करना एक फर्जीवाड़ा है।
विश्वेन्द्र सिंह वैश वार्ड २३

सभी के लिए एक ही समय नहीं हो सकता
वार्ड 23 में कचरा एकत्र करने वाले वाहन चालक ने बताया कि सुबह छह बजे से वार्ड में घूमना शुरू करते हैं तो 12 बज जाते हैं और दोपहर तीन बजे नालियों के किनारे की ढेरियां उठाने पहुंचते हैं। एक वार्ड के लिए एक वाहन सभी के लिए एक ही समय में नहीं पहुंच सकते।

कमिश्नर के नाम भेज सकते हैं दावा-आपत्ति
टू स्टार रैंक की घोषणा के बाद अब तक कोई दावा आपत्ति नहीं आई, यदि किसी को आपत्ति भेजना है तो कमिश्नर के नाम से आपत्ति भेज सकता है।
आरएस बाथम सहायक आयुक्त निगम