जैन ने कहा कि उन्होंने रायसेन समेत तीन जिलों की कलेक्टरी की है और हर शहर का मिजाज देखा है। उनमें छिंदवाड़ा सबसे अलग है। इसकी प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और विकास के प्रति ललक ने उनका दिल जीत लिया है। वे हर नागरिक के सुझाव का सम्मान करते हुए विकास को आगे बढ़ाएंगे। उनका लक्ष्य निवृतमान कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी की अधूरी परियोजनाओं पेंच परियोजना, सेज, कोल ब्लॉक का विस्तार समेत अन्य को पूरा कराना होगा।