27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wildlife: सावरवानी से खुलेगा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का दूसरा गेट

- निरीक्षण पर सावरवानी आए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने की घोषणा

less than 1 minute read
Google source verification
Satpuda

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से सावरपानी आए अधिकारी-कर्मचारियों का दल

Satpura Tiger Reserve Management जल्द ही बफर में सफर के लिए एक गेट पर्यटन ग्राम सावरवानी गांव से खोलने जा रहा है, जिसका सीधा फायदा यहां आने वाले पर्यटकों को मिलेगा और ग्राम में रोजगार के कई नए अवसर मिलेंगे।
इसी कड़ी में बीते दिन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों का दल आईएफएस संदीप फेलोज के नेतृत्व में पर्यटन ग्राम सावरवानी पहुंचा और टूरिज्म बोर्ड के विकसित किए जा रहे सभी होम स्टे पर भ्रमण किया। अधिकारियों ने यहां पर्यटकों को मिल रही सुविधाओं और पर्यटन गतिविधियों को विस्तार से जाना। उन्हें यह बताया गया कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का एक बड़ा हिस्सा जिसमें बफर में सफर होता है, वह सावरवानी ग्राम से लगा हुआ है, लेकिन बफर में सफर के लिए बना गेट बारगोंदी सावरवानी से दस किलोमीटर दूर है, जिससे पर्यटकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। तमाम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर निर्णय लिया गया कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बफर में सफर के लिए एक गेट सावरवानी से अतिशीघ्र शुरू किया जाएगा।

पर्यटकों को मिलेंगे दो विकल्प

यह गेट ग्राम सावरवानी से महज 500 मीटर दूर बफर में सफर के लिए खुलेगा। इससे ग्राम में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पचमढ़ी आने वाले पर्यटकों के पास बफर में सफर के दो विकल्प हो जाएंगे।सावरवानी पर्यटन विकास समिति ने इसके लिए वन अधिकारियों का आभार माना। सावरवानी आए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों में आईएफएस संदीप फेलोज के साथ एसडीओ आशीष, विजय कुमार, निशांत कोसी, उमेश साहू, दुर्गेश सिंह बिसेन आदि शामिल थे।