31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला का पेट काटते ही मिली ऐसी चीज की हैरान हो गए लोग, देखें वीडियो

निजी अस्पताल का मामला: सर्जन पर लगाए गम्भीर आरोप, महिला की मौत पर परिजन का हंगामा, चलाए पत्थर

2 min read
Google source verification
Wondering about such a thing found in the womb of a woman, see video

Wondering about such a thing found in the womb of a woman, see video

छिंदवाड़ा. ऑपरेशन के बाद महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजन ने जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान हुए पथराव से निजी अस्पताल के कांच तक टूट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद विवाद शांत हुआ। घटना शनिवार रात 1.30 बजे की है। बैतूल जिले के सारणी निवासी किरण अहिरवार पेट की समस्या से पीडि़त थी। भाई योगेश अहिरवार ने बताया कि महिला को उपचार के लिए परासिया रोड स्थित आरोग्य हेल्थ केयर मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल छिंदवाड़ा में भर्ती कराया गया था।


25 सितम्बर की रात को डॉ. मनन गोगिया ने ऑपरेशन किया। सीने में परेशानी होने और स्थानीय हॉस्पिटल में उचित व्यवस्था न होने का हवाला देकर पीडि़ता को नागपुर रैफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजन ने मामले में वैधानिक जांच कराने की मांग की गई है।


शव को साथ लेकर किया हंगामा


पीडि़ता की मौत पर परिजन आक्रोशित हो गए और रात में ही शव को लेकर आरोग्य हेल्थ केयर हॉस्पिटल के सामने हंगामा शुरू कर दिया। विवाद बढऩे और शोर होने पर लोग भी जुटने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यद्वार बंद किया तो आक्रोशित लोगों ने हॉस्पिटल पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसमें अस्प्ताल के कांच टूट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।


शरीर के दाहिने तरफ की निकाली गई थी आंत


रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में किया गया। पोस्टमार्टम कर रही डॉक्टरों की टीम में शामिल सर्जन डॉ. एनआर ढाकरिया के बताया कि मृतक के शरीर के दाहिने ओर की बड़ी आंत निकाली गई थी। इसके अलावा ऑपरेशन से पूर्व क्या जांच की गई तथा किस बीमारी का उपचार किया गया। इसकी जांच के बाद ही मौत का स्पष्ट हो पाएगा। इसके लिए बिसरा सुरक्षित
किया गया है। इस दौरान डॉ. एलपी गोल्हानी तथा महिला चिकित्सक डॉ. शिल्पा सहलाम मौजूद थी।


महिला काफी दिनों से कब्ज से पीडि़त थी। गम्भीर अवस्था में आने पर परिजन से पूछकर ही ऑपरेशन किया गया, लेकिन पेट काटने पर बड़ी आंत में कैंसर मिला तो उसका उपचार किया गया। महिला की हालत गम्भीर होने तथा स्टेबल करने के लिए उसे नागपुर रैफर किया गया था।
डॉ. मनन गोगिया, सर्जन

जांच के बाद मामला होगा स्पष्ट


घटना को लेकर फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद जांच रिपोर्टसे मौत की वजह स्पष्ट हो सकती है।


एसके सिंह, सीएसपी छिंदवाड़ा

Story Loader