छिंदवाड़ा . सौंसर के ग्राम पंचायत पारडसिंगा में युवाओं की एक टोली गांव की सूरत और रंगत बदल रही है। युवाओं की ये टोली स्वच्छता, किसानों और महिलाओं को न सिर्फ जागरूक कर रही बल्कि उन्हें संबंधित सुविधाएं भी मुहैया करा रही है। इनका तरीका भी दूसरों से भिन्न है। ग्रुप में ज्यादातर लोग कलाकार हैं और कला के माध्यम से ही किसानों, महिलाओं और बच्चों को जागरूक कर रहे हैं। श्वेता भट्टड़ (30) पेशे से मूर्ति कलाकार, परविंदर (30) कोरियोग्राफर, आदर्श (18) सीए के छात्र हैं, ये सभी लोग ग्राम आर्ट प्रोजेक्ट (एनजीओ या संस्था नहीं) के तहत काम कर रहे हैं। इसके अलावा इनके साथ गांव के कई अन्य लोग भी हैं, जो प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने में सहयोग कर रहे हैं।