7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीजे की धुन में खूब थिरके युवा

नगर में रंगों का पर्व होली खुशी के साथ मनाया

2 min read
Google source verification
डीजे की धुन में खूब थिरके युवा

डीजे की धुन में खूब थिरके युवा

छिंदवाड़ा. जुन्नारदेव. नगर में रंगों का पर्व होली खुशी के साथ मनाया गया। इस दौरान नगर में श्री राम संकीर्तन समिति द्वारा श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से श्री राम संकीर्तन यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में फाग की धुनों पर युवा और बच्चों ने फाग के गीत गाए। संकीर्तन यात्रा पूरे नगर में प्रात: 8 बजे से भ्रमण करते हुए दोपहर तक गांव में होली के गीत गाए और बधाई दीं। श्रीराम संकीर्तन समिति द्वारा परंपरा का निर्वहन करते हुए पुअर बाजी और आधुनिक विभिन्न परंपराओं को छोड़ प्राचीन परंपरा के तहत होली मनाई गई। नगर में एक नई जागरूकता देखने को मिली जहां पर अधिकांश लोगों ने अबीर गुलाल का उपयोग होली में किया। इस वर्ष कोरोना वायरस के फैलने के कारण लोगों ने रंगों सहित अन्य केमिकल युक्त चीजों का बहिष्कार किया । ग्रामीणों ने भी अबीर गुलाल के साथ होली मनाई वहीं रात्रि में कंडो और लकड़ी की होली के पास डीजे बाजे की धुनों पर लोग जमकर थिरके होली का पर्व नगर में हर्षोल्लास के साथ मना।
रंगों के पर्व होली पर लोगो में खासा उत्साह नजर आया। सोमवार को होलिका दहन एवं पूजन के बाद मंगलवार को रंगोत्सव में युवा डूबे नजर आए। धुलीवंदन की बेला पर सुबह से ही एक- दूसरे के गले मिलकर होली की बधाई देने का सिलसिला शाम तक चलता रहा। इस बीच ढोल, गाजे बाजे के साथ रंगो में डूबी युवाओ की टोलयां बस स्टैंड, बाजार चौक, मंदिर चौक, अंबेडकर चौक, में रंगोत्सव का नजारा देखा गया। लोगों ने सद्भावना के साथ नगर में होली का पूजन एवं रंगोत्सव मनाया गया। रंगोत्सव पर महिलाओ में भी उत्साह नजर आया और वार्डो में जाकर होली खेली गई।
नगर में होली और धुरेड़ी पर्व हर्ष के साथ मनाया गया। नगर के मुख्य स्थानों पर होली जलाई गई जहां महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर सुख शांति समृद्धि की कामना की। धुरेड़ी के दिन कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है। युवाओं ने जमकर शांतिपूर्ण तरीके से होली खेल कर बुजुर्गों का अशीर्वाद लिया। धुरेड़ी के दिन नगर में पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रखने अनुविभागीय अधिकारी एमआर धुर्वे, एसडीओपी संतोष डेहरिया नगर निरीक्षक सचिव विश्वकर्मा ने नगर में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखा। इस दौरान शराबियों पर नजर रखकर उन्हें समझाइश दी गई। अतिसंवेदनशील ग्रामों में भी पुलिस निरंतर गश्त करती रही ।