चित्रकूट जनपद में पुरानी रंजिश के चलते बृद्ध की दबंगों ने की थी पिटाई,इलाज के दौरान 70 वर्षीय वृद्ध की आज हुई मौत,मृतक के शव को लेकर परिजनो सड़क की जाम,चकरेही चौराहे पर लगाया गया जाम,10 मई को बृद्ध के साथ की गई थी मारपीट,इलाज के दौरान वृद्ध की मौत से भड़के परिजन,थाने में दर्ज थी NCR, परिजन कार्यवाही की कर रहे मांग,वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची सीओ ने परिजनों को समझा कर जाम को खुलवा दिया है। गोकुलपुरी शंकर बाजार का रहने वाला था बृद्ध,कोतवाली कर्वी क्षेत्र का मामला।