
सिटिंग सांसद का टिकट काट भाजपा ने मौजूदा विधायक आरके सिंह पटेल को बनाया उम्मीदवार
चित्रकूट: बुन्देलखण्ड की बहुप्रतीक्षित महत्वपूर्ण चित्रकूट-बांदा लोकसभा सीट पर भाजपा ने अंततः अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी. पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक(मऊ-मानिकपुर विधानसभा) आरके सिंह पटेल को इस संसदीय सीट से मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ इसी लोकसभा सीट से सन 2014 में भगवा परचम लहराने वाले सिटिंग सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा का टिकट कटने से उनके समर्थकों में निराशा के बादल छा गए हैं. जबकि संसद में प्रश्न पूछने से लेकर उपस्थिति व बहस के मामले में भैरव प्रसाद मिश्रा पहले नबंर पर रह चुके हैं पूरे देश में.
दल बदल में भी माहिर
भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल की गिनती राजनीति के दिग्गज खिलाड़ियों के रूप में होती है. कहा जाता है कि आरके पटेल राजनीति की हवा का रुख भांप कर राजनीतिक कश्ती की सवारी करते हैं. सपा, बसपा और अब भाजपा में सक्रिय आरके पटेल दल बदल के माहिर माने जाते हैं.
कुछ ऐसा रहा राजनीतिक सफर
सन 1996-2002 फिर 2002-2007 तक लगातार दो बार उन्हें चित्रकूट सदर विधानसभा सीट(कर्वी) से विधायकी का ताज हांसिल हुआ. इन दोनों कार्यकाल के दौरान आरके पटेल भाजपा-बसपा गठबंधन सरकार में एक बार राज्य (1996-2002) व दूसरी बार कैबिनेट मंत्री(2002-2007 के दौरान) रहे. इस दौरान सन 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने सपा का दामन थाम कर्वी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा परन्तु उन्हें विजयश्री हांसिल नहीं हुई. इससे पहले बसपा में रहने के दौरान सन 2004 के लोकसभा चुनाव में बसपा से ही उन्होंने इलाहाबाद संसदीय सीट से ताल ठोंका लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. सन 2009 के लोकसभा चुनाव में सपा ने उन्हें चित्रकूट-बांदा लोकसभा सीट से मैदान में उतारा जिसमें आरके पटेल ने विजयी परचम लहराया. सन 2013 में आरके पटेल ने पुनः बसपा का दामन थाम लिया और उसके ठीक एक वर्ष बाद सन 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें चित्रकूट-बांदा संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया लेकिन अपने निकटतम प्रतिद्वंधी भाजपा के भैरव प्रसाद मिश्रा से वोटों के थोड़े अंतरों से हार गए. सन 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में आरके पटेल ने बसपा से मोह भंग करते हुए भाजपा का दामन थाम लिया और पार्टी ने चित्रकूट की मऊ-मानिकपुर विधानसभा सीट से उन्हें टिकट दिया और इस चुनाव में उन्होंने भारी मतों से भगवा परचम लहराया. अब लोकसभा चुनाव 2019 में आरके पटेल फिर एक बार भगवा खेमे से मैदान में हैं चित्रकूट-बांदा संसदीय सीट से. आरके पटेल ने इलाहाबाद विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन तक कि शिक्षा ग्रहण की है. चित्रकूट उनकी जन्म भूमि है.
Updated on:
06 Apr 2019 06:28 pm
Published on:
06 Apr 2019 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
