28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्रकूट पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, भगवान कामतानाथ की पूजा- अर्चना, जन आशीर्वाद यात्रा के लिए हुए रवाना

UP Politics: चित्रकूट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरदित्य सिंधिया ने कामतानाथ का दर्शन पूजन और हवन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
BJP President JP Nadda reached Chitrakoot prayers at Kamtanath

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरदित्य सिंधिया भगवान कामतानाथ की पूजा करते हुए।

UP Politics: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानी रविवार को चित्रकूट पहुंचे। उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे। तीनों नेताओं ने कामतानाथ मंदिर में पूजा- अर्चना की।

भगवान कामतानाथ के दर्शन करने के बाद सियाराम कुटीर में भारत रत्न नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित किया। इसके बाद वे मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा के लिए रवाना हो गए। नड्डा का हेलीकॉप्टर दोपहर 11:00 बजे दीनदयाल शोध संस्थान हेलीपैड पर उतारा। वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।

यह भी पढ़ें: यूपी टी-20 लीग में काशी रुद्रास ने 30 रन से जीता, दीपांशु बने मैच के हीरो
जन आशीर्वाद यात्रा की होगी शुरूआत
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी चित्रकूट से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत कर रही है। जेपी नड्डा मध्यप्रदेश के मझगवां से जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।

मध्य प्रदेश में दिलचस्प सीट चित्रकूट
मध्य प्रदेश विधानसभा चित्रकूट पूरे मध्य प्रदेश में दिलचस्प सीट है। पिछले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस विधानसभा में दो दिन रुक कर प्रचार प्रसार किया था, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी के सामने बीजेपी उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा था।

बीजेपी ने घोषित किया अपना उम्मीदवार
भाजपा ने चित्रकूट के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। उधर कांग्रेस वर्तमान विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कई मांगे की है। उन्होंने कहा है कि चित्रकूट की जनता को हर बार भाजपा सरकार ठग रही है।

यह भी पढ़ें: घोसी उपचुनाव के लिए आज थम जाएगा प्रचार, इन इलाकों में होगा बीजेपी का रोड- शो