
Chitrakoot News: ट्राफिक चौराहे में लगाया जा रहा धनुष बाण,चौराहे के नाम बदलने की मांग तेज
बता दे की चौराहे को जल्दी ही नया नाम देकर नई पहचान देने की बात भी प्रशासन द्वारा कही कही जा रही है।जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बीते वर्ष जिले के बेहद व्यस्त ट्रैफिक चौराहे के सुंदरीकरण के लिए खाका तैयार कराया था। और चौराहे पर धनुष बाण लगाने के साथ सुंदरीकरण अंतिम चरण में पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर अलग-अलग संगठनों की ओर से चौराहे को नई पहचान देने की मांग भी उठने लगी है।
कोई महाराणा प्रताप चौराहा तो कोई प्रभु राम के धनुष बाण चौराहे से नाम रखने की मांग कर रहा। वहीं इन सबसे इतर जिला प्रशासन अपनी ओर चौराहे के सुंदरीकरण को अंतिम रूप देने में जुटा है।
जानकारी के लिए बता दे की चित्रकूट जिले के इतिहासकार बताते हैं। कि ट्रैफिक चौराहे का नाम करीब 40 वर्ष पहले रखा गया था। उस दौरान यह जिला बांदा में आता था। बताया कि पूरे जिले में इस चौराहे से सबसे अधिक ट्रैफिक लोड गुजरने की वजह से इसका ट्रैफिक चौराहा नाम रखा गया था। अब धनुष बाण रख जाने के बाद 40 साल बाद इसका नाम चेंज होगा। यह वही चित्रकूट है जहां भगवान श्री राम वनवास काल में 11 वर्ष 11 महीना 11 दिन बिताए थे।
Published on:
01 Jun 2023 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
