27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chitrakoot News : अब्बास,निखत मिलन कांड में शामिल,सपा नेता के घर बुलडोजर की कार्रवाई,जाने पूरा मामला

चित्रकूट जिले में अब्बास निकहत मिलनकाण्ड के मददगार सपा नेता फ़राज़ खान के घर पर आज बुलडोज़र गरजा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Chitrakoot News : अब्बास,निखत मिलन कांड में शामिल,सपा नेता के घर बुलडोजर की कार्रवाई,जाने पूरा मामला

Chitrakoot News : अब्बास,निखत मिलन कांड में शामिल,सपा नेता के घर बुलडोजर की कार्रवाई,जाने पूरा मामला

आप को बता दे की शहर कोतवाली कर्वी के राष्ट्रीय राजमार्ग-76 के पुरानी बाज़ार स्थित सपा नेता फराज खान के यहां विकास प्राधिकरण के मुताबिक सपा नेता फराज खान का घर 4 फिट अवैध रूप से है। जिसके चलते 4 फिट का हिस्सा आज जिला प्रशासन के द्वारा ढहाया गया है। वही मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद है। और दो बुलडोज़र से 4 फिट के हिस्से को ढहाये जाने की कार्यवाही की गई है।

इस पूरी कार्यवाही को लेकर सपा नेता सरफराज के पिता नन्हे खान ने कहा कि नोटिस तो मिली थी। पर मामला कमिश्नरी में चल रहा था। 2 तारीख की डेट न्यायालय में लगी थी। मामला कमिश्नरी कोर्ट में विचाराधीन भी था। मुझे ध्वस्तीकरण के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी। प्रशासन है जो चाहे वह करेगा।

वहीं ध्वस्थिकरण की टीम के साथ पहुंचे सदर उप जिलाधिकारी राजबहादुर ने कहा कि नन्हे खां पुत्र बाबू खान के द्वारा अवैध निर्माण किया गया था। जिसे गिराया जा रहा है। जिसकी ध्वस्तीकरण के आदेश हुए थे। और उसी आदेश के क्रम में आज इमारत को जो कि 3 से 4 सीट बढ़ाई गई है,उसको ध्वस्त किया जा रहा है।