scriptGOOD NEWS : पीजीडीबीएफ कोर्स के लिए केनरा बैंक ने निकाली 800 पदों की भर्ती, जल्द करें Apply | CANARA BANK recruitment of probationary officer for PGDBF course | Patrika News
चित्रकूट

GOOD NEWS : पीजीडीबीएफ कोर्स के लिए केनरा बैंक ने निकाली 800 पदों की भर्ती, जल्द करें Apply

राष्ट्रीयकृत बैंकों में प्रोबेशनरी अधिकारी बनने के लिए एक साल का कोर्स अब जरूरी हो गया है।

चित्रकूटNov 05, 2018 / 12:36 pm

आकांक्षा सिंह

chitrakoot

GOOD NEWS : पीजीडीबीएफ कोर्स के लिए केनरा बैंक ने निकाली 800 पदों की भर्ती, जल्द करें Apply

लखनऊ. राष्ट्रीयकृत बैंकों में प्रोबेशनरी अधिकारी बनने के लिए एक साल का कोर्स अब जरूरी हो गया है। बैंकों के लिए ही विशेष रूप से डिजाइन किए गए बैंकिग व वित्त में स्नातकोत्तर डिप्लोमा यानी पीजीडीबीएफ के इस एक साल के कोर्स की फ़ीस 3 लाख 54 हजार रुपये से लेकर 4 लाख 13 हज़ार रुपये तक है। पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद बैंकों में कनिष्ठ प्रबन्धन श्रेणी स्केल 1 में परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में नौकरी मिलती है। अभी तक पीजीडीबीएफ कोर्स के उपरांत बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने यहां ऑफिसर के रूप में नौकरी दे रहा था अब केनरा बैंक ने भी अपने यहां पीओ की भर्ती इसी प्रोसेस से करनी शुरु कर दी है।


सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अपनी 6300 से अधिक शाखाओं में भर्ती के लिए पीजीडीबीएफ कोर्स के लिए विज्ञापन जारी किए हैं। कोर्स के लिए कुल 800 छात्रों का चयन किया जाएगा। इसमें रिजर्वेशन भी लागू होगा। 120 सीट अजा, 60 अजजा,216 ओबीसी और सामान्य के लिए 404 सीट आरक्षित होंगीं। पीजीडीबीएफ कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम 60 फ़ीसद अंकों के साथ ग्रेजुएशन जरूरी है। अजा, अजजा के लिए 55 प्रतिशत अंक चाहिए होंगे। न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए।

कैसे होगा चयन

पीजीडीबीएफ कोर्स को संचालित करने के लिए केनरा बैंक ने दो संस्थानों को अधिकृत किया है। मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरू और एनआईटीटीई एजुकेशन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा। मणिपाल की फीस 4 लाख 13 हजार है जबकि एनआइटीटीई की फीस 3 लाख 54 हजार है। फीस दो किश्तों में जमा करनी होगी। साथ ही लैपटॉप भी खरीदना होगा। एक साल के कोर्स में 9 माह का क्लास और 3 माह की बैंक इंटर्नशिप होगी।कोर्स पूरी तरह से आवासीय है। कोर्स में चयन के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। इसमें ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षा,समूह परिचर्चा और व्यक्तिगत इंटरव्यू शामिल है।कोर्स को पूरा करने पर पीजीडीबीएफ प्रदान किया जाएगा। साथ ही बैंक में स्केल 1 में प्रोवेशनरी अफसर के रूप में नियुक्त का प्रस्ताव दिया जाएगा। पीओ को जेएमजी एस 1 में 23700-980/7-30560-1145/2-32850-1310/7-42020 का वेतन मिलेगा।


सुविधाएं

बैंक अफसर को वेतन के अलावा डीए, एचआरए,सीसीए, मेडिकल, फर्नीचर,वाहन आदि मिलते हैं।

नौकरी के लिए बॉन्ड

पीजीडीबीएफ कोर्स को पूरा करने के बाद बैंक पीओ की नौकरी करते समय कम से कम 5 साल के लिए बैंक की सेवा का बांड भरना होगा। इसके लिए 1 लाख रुपये का करार करना होगा।

कैसे करें आवेदन

पीजीडीबीएफ कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अंतिम तिथि 13 नवम्बर 2018 है। वेबसाइट www.canarabank.com पर जाकर डिटेल हासिल की जा सकती है। आवेदन शुल्क 708/- तय किया गया है।

Home / Chitrakoot / GOOD NEWS : पीजीडीबीएफ कोर्स के लिए केनरा बैंक ने निकाली 800 पदों की भर्ती, जल्द करें Apply

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो