
टिकट कटने के बाद बढ़ा बवाल, गुणा-गणित का दौर हुआ शुरू, भाजपा में अंदरखाने हलचल
चित्रकूट. बुंदेलखण्ड की चित्रकूट-बांदा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार का नाम तय होने के बाद पार्टी के अंदर टिकट बंटवारे को लेकर बवाल मच गया है। पार्टी में भूचाल आ गया है। दिल्ली से लेकर चित्रकूट-बांदा संसदीय सीट तक चर्चाओं का बाजार गर्म है। खबर है कि टिकट कटने से नाराज मौजूदा पार्टी सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर देर रात तक धरने पर बैठे रहे। गौरतलब है कि भाजपा ने इस लोकसभा सीट से अपने मौजूदा विधायक (मानिकपुर विधानसभा) आरके सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है।
गुणा-गणित का दौर शुरू
मौजूदा पार्टी विधायक आरके सिंह पटेल का टिकट फाइनल होने के बाद भाजपा में खासा भूचाल आ गया है। टिकट कटने से मौजूदा पार्टी सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा अपने रौद्र रूप में हैं। दिल्ली में हाईकमान के सामने उन्होंने अपनी नाराजगी को लेकर मोर्चा खोल दिया है। उधर आरके सिंह पटेल का टिकट घोषित होने के बाद चुनावी पंडितों के गुणा गणित का दौर भी शुरू हो गया है। सपा-बसपा गठबंधन से श्यामाचरण गुप्त, कांग्रेस से पूर्व सांसद दस्यु ददुआ के भाई बालकुमार पटेल और अब भाजपा से आरके सिंह पटेल के चुनाव मैदान में आने के बाद जातीय समीकरण दिलचस्प हो गया है। चित्रकूट-बांदा सीट ब्राह्मण व कुर्मी बाहुल्य है और इन दो जातियों का रुख महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। हालांकि सन 1952 से अब तक कई ब्राह्मण प्रत्याशियों ने ही जीत का परचम लहराया है। लोकसभा चुनाव में कुर्मी बिरादरी का भी खासा रोल रहा है।
सोशल मीडिया से लेकर अंदरखाने तक बुदबुदाहट
टिकट पाने, कटने और संभावित दावेदारों के समर्थकों में सोशल मीडिया से लेकर अंदरखाने तक गहमा गहमी का दौर शुरू है। जिन दावेदारों ने खुद को संभावित प्रत्याशी घोषित कर रखा था, अब उनके समर्थक सोशल मीडिया में बगावत की आवाज बुलंद कर रहे हैं। वहीं मौजूदा सांसद समर्थक भी अपने नेता का टिकट कटने से हतप्रभ हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। तो दूसरी तरफ पार्टी उम्मीदवार आरके सिंह पटेल के समर्थक पूरे जोश में हैं। भाजपा के अंदरखाने में भी बुदबुदाहट चालू है।
2014 में दूसरे नंबर पर थे आरके सिंह पटेल
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के भैरव प्रसाद मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरके सिंह पटेल को हराया था। उस वक्त आरके सिंह पटेल बसपा के टिकट पर चित्रकूट-बांदा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे। साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में आरके पटेल ने बसपा का दामन छोड़ भाजपा में इंट्री ली थी और पार्टी ने उन्हें मानिकपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था। जिस पर उन्हें विजयश्री हासिल हुई थी। अब बीजेपी ने उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट थमाया है।
Published on:
07 Apr 2019 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
