
Chitrakoot News : चित्रकूट पुलिस के हत्थे चढ़े 3 अन्तर्राज्जीय गांजा तस्कर
आप को बता दे की है कि 20 अगस्त की रात्रि में थानाध्यक्ष रैपुरा शैलेन्द्र चन्द्र पाण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना द्वारा सूचना दी गई की की गुंता बांध पक्की सड़क वहद ग्राम के पास कुछ व्यक्ति गांजा तस्करी के लिए खड़े हुए।
वही मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वही से सफेद रंग की स्कोर्पियो गाड़ी नं0 CG 04 ND 8490 से 25 किलो गांजा तथा 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 03 अदद मोबाइल फोन के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार तीनों अभियुक्त 1.परमेश्वर साहु पुत्र पंचाराम साहू उर्फ बबलू 2. ताम्रध्वज पटेल पुत्र झडीराम पटेल 3.सुशील पटेल पुत्र राजाराम पटेल निवासी पिसीद,थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ के रहने वाले है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूंछताछ के आधार पर एक और कार्यवाई करते हुए। ग्राम बाधी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट निवासी लल्ला सिंह उर्फ श्रवण कुमार सिंह पुत्र हरीशचन्द्र के घर से भी 25 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा घर पहुंचने पर अभियुक्त लल्ला सिंह मौके से फरार हो गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूंछताछ के दौरान बताया कि हम लोग छत्तीसगढ़ से 50 किलो अवैध गांजा लेकर यहां बेचने के लिये आये थे, जिसे लल्ला सिंह उर्फ श्रवण कुमार निवासी बांधी ने मंगाया था। 25 किलो गांजा लल्ला सिंह उर्फ श्रवण कुमार ने हम लोगों से लेकर अपने घर पर रख लिया था। और 25 किलो गांजा लेकर हम लोग यहां गुन्ता बांध आकर लल्ला सिंह द्वारा लाये जाने वाले ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। कि पुलिस द्वारा हम लोगों को पकड़ लिया गया है।
पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रैपुरा में मु0अ0सं0 93/2023 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट, 03/25 आर्म्स एक्ट व 419/420/468 भादवि पंजीकृत कर लिया है।और कब्जे से बरामदशुदा स्कोर्पियो गाड़ी को धारा 207 एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया है।जानकारी के लिए बता दे की बरामदशुदा गांजे की अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 13 लाख रुपये है ।
Published on:
21 Aug 2023 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
